1. Home
  2. बागवानी

Gardening Tips : गार्डनिंग शुरू करने के लिए ये हैं सबसे अच्छे पौधे, जो दिखते हैं खूबसूरत

आप भी गार्डनिंग (Garden Lover) करने के शौक़ीन हैं और अपने घर की बालकनी को गार्डन (Balcony Garden) बनाना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को ज़रूर पढ़ें. हम इस लेख में आपको ऐसे पौधों के बारे में बताएंगे जिनकी देखभाल करना बड़ा ही आसान है.

देवेश शर्मा
देवेश शर्मा
How to do home Gardening
How to do home Gardening

गार्डनिंग हम सभी लोग करना चाहते हैं लेकिन बहुत सारे कारणों से नहीं कर पाते हैं फिर चाहे वह पैसा हो या फिर समय की कमी. लेकिन अगर आप गार्डनिंग लवर हैं तो यह बड़ा जरूरी है कि आप मौसम के अनुसार पौधों का चयन करें, उन्हें बेहतर विकास के लिए लाड प्यार करें, उन्हें पानी दें  और तमाम वो चीजें दें जो उनके पोषण के लिये बेहद ज़रूरी हैं.  

पौधों के चुनाव से जुड़ी कुछ जानकारी इस प्रकार हैं.

गार्डनिंग के लिए इस प्रकार के पौधों को चुनें (Choose these types of plants for gardening)

  • जेरेनियम (Geranium) का पौधा

       जेरेनियम गर्मी के मौसम के लिए एकदम सही हैं. ये अलग-अलग रंगों में उपलब्ध होते हैं. यह पौधा गार्डन में हमेशा             अच्छा लगता है. जेरेनियम कम पानी में भी जिंदा रह सकते हैं.

  • पेटुनीया (Petunia) का पौधा

      पेटुनीया लेमन येलो, हरे, गुलाबी, बैंगनी रंग के होते हैं.  यह पौधा खुद सफाई कर सकता है. इसे बेहतर विकास देने के          लिए, नियमित रूप से पानी देना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Gardening Hacks! गार्डनिंग करने के हैं ये कुछ आसान तरीके, जिनसे सूख रहे पेड़ों को कर सकते हैं हरा भरा

  • कोरल बेल (Coral vine) का पौधा

        कोरल बेल एवरग्रीन (से लेकर सेमी-एवरग्रीन रंगों के होते हैं और इन्हें बगीचे में उगाने में भी आसानी होती है.

 ये पौधे पूरी सूरज की रोशनी को पसंद करते हैं सिवाय इसके लाइम-ग्रीन रंग के जो पौधें होते हैं वे थोड़ी छाया पसंद करते हैं. मुख्य रूप से, इसे इसके फूलों के लिए पसंद किया जाता है जो चिड़ियों को आकर्षित करते हैं

English Summary: know here about best plant for outer gardening. Published on: 28 May 2022, 06:20 IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News