1. Home
  2. बागवानी

लेमन ग्रास से घर पर नेचुरल कीटनाशक स्प्रे बनाने का तरीका

बाजार में कई तरह के कीटनाशक स्प्रे उपलब्ध हैं, जिनकी मदद से आप घर व गार्डन में लगने वाले कीटों को भगा सकते हैं. मगर ये स्प्रे केमिकल युक्त होते हैं, जिनसे कीट भागते नहीं हैं और पौधों पर मर जाते हैं.

कंचन मौर्य
कंचन मौर्य
Lemon Grass Spray
Lemon Grass Spray

बाजार में कई तरह के कीटनाशक स्प्रे उपलब्ध हैं, जिनकी मदद से आप घर व गार्डन में लगने वाले कीटों को भगा सकते हैं. मगर ये स्प्रे केमिकल युक्त होते हैं, जिनसे कीट भागते नहीं हैं और पौधों पर मर जाते हैं.

इस कारण पौधे को काफी नुकसान होता है, इसलिए आप घर में चंद मिनटों में लेमन ग्रास स्प्रे (Lemon Grass Spray) बना सकते हैं. इससे कीट भी कुछ ही देर में भाग खड़े होते हैं. इस स्प्रे का इस्तेमाल बारिश में पाए जाने वाले कीड़े-मकोड़े को भागने में कर सकते हैं.

इसके अलावा, बाथरूम, स्टोर, किचन आदि जगहों पर इस्तेमाल कर सकते हैं. खास बात यह है कि इस स्प्रे से किसी तरह का नुकसान भी नहीं होता है, तो वहीं देखते ही देखते घर से कीट गायब हो जाते हैं. आज हम इस लेख में कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से घर पर ही लेमन ग्रास स्प्रे तैयार कर सकते हैं.

उससे पहले बता दें कि लेमन ग्रास एक ऐसा पौधा है, जिसकी पत्तियां कई बीमारियों को दूर करने में बहुत लाभकारी साबित हैं. इसके साथ ही चाय के फ्लेवर में भी लेमन ग्रास (Lemon Grass) का इस्तेमाल होता है.

लेमन ग्रास स्प्रे बनाने की सामग्री (Ingredients for Lemon Grass Spray)

  • लेमन ग्रास की पत्तियां

  • पानी

  • बेकिंग सोडा

  • नीम का तेल

  • स्प्रे बोतल

  • हाइड्रोजन पेरॉक्साइड लिक्विड

लेमन ग्रास स्प्रे बनाने का तरीका  (How to make Lemon Grass Spray)

  • सबसे पहले लेमन ग्रास (Lemon Grass) की पत्तियों को साफ करके जार में डाल दें.

  • अब जार में 2 से 3 कप पानी डालकर अच्छी पीस लें.

  • अब इसे छानकर स्प्रे बोतल में भर लीजिए.

  • इसके बाद स्प्रे बोतल में बेकिंग सोडा/नीम का तेल और हाइड्रोजन पेरॉक्साइड लिक्विड डाल लें, साथ ही अच्छी मिक्स कर लें.

  • इसके बाद अतिरिक्त पानी को भी डालकर अच्छी तरह मिला लें.

लेमन ग्रास स्प्रे बनाने का दूसरा तरीका  (Another way to make Lemon Grass Spray)

  • सबसे पहले एक बर्तन में 2 से 3 कप पानी लें.

  • फिर इसमें लेमन ग्रास की पत्तियों को डाल दें और अच्छी तरह उबाल लें.

  • जब पानी ठंडा हो जाए, तो स्प्रे बोतल में भर लें.

  • इसमें बेकिंग सोडा आदि सामग्री को डाल दें और अच्छी तरह मिलाएं.

  • जब सभी सामग्री मिक्स हो जाए, तो आप अतिरिक्त पानी भी डालकर मिक्स कर सकते हैं.

लेमन ग्रास स्प्रे का उपयोग  (Using Lemon Grass Spray)

  • आप बारिश के साथ-साथ अन्य मौसम में शतावरी भृंग, मक्खियों, मच्छर, चींटी आदि कीट को भगाने के लिए लेमन ग्रास स्प्रे का छिड़काव कर सकते हैं. इस स्प्रे की गंध तेज होती है, इसलिए चंद मिनटों में कीट भाग जाते हैं.

  • लेमन ग्रास स्प्रे का उपयोग फूल, पौधे या पत्तियों पर लगने वाले कीटों को दूर करने के लिए छिड़क सकते हैं. इसके लिए पौधे के आसपास की जगहों पर छिड़काव करें.

  • बाथरूम और स्टोर पर लगने वाले कीटों को रोकने के लिए लेमन ग्रास स्प्रे करें.

  • छोटे से लेकर बड़े कीट को भगाने के लिए लेमन ग्रास स्प्रे का उपयोग कर सकते हैं.

English Summary: how to make natural insecticide spray from lemon grass Published on: 24 August 2021, 09:03 IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News