1. Home
  2. बागवानी

बुखार व इन बड़ी बीमारियों को दूर कर सकता है बेगोनिया का फूल, जानें गमले में उगाने का सरल तरीका

बेगोनिया का फूल कई बीमारियों को दूर करने की क्षमता रखता है. आइये जानें इसे गमले में उगाने का आसान तरीका.

मुकुल कुमार
मुकुल कुमार
ऐसे गमले में उगाएं बेगोनिया का फूल
ऐसे गमले में उगाएं बेगोनिया का फूल

बेगोनिया का फूल काफी सुंदर और पॉपुलर है. इनका रंग पिंक व लाल होता है. यह आकर्षक दिखने के साथ हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक साबित होता है. ऐसे कई लोग होंगे, जो इसे नाम से पहचान नहीं पाएंगे. बेगोनिया को आप आसानी से अपने गमले में भी उगा सकते हैं. आज हम आपको घर में इस फूल के फायदे व घर में उगाने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं. तो आइए, इस फूल पर एक नजर डालें.

ऐसा होना चाहिए गमला

बेगोनिया को घर में उगाने के लिए मिट्टी या प्लास्टिक का गमला उपयुक्त रहता है. गमला ऐसा होना चाहिए, जिसमें ड्रेनेज के लिए छिद्र हों व पानी की निकासी अच्छी तरह से हो सके. बेगोनिया को उगाने के लिए धूप और अर्धशीतल स्थान उपयुक्त होता है. इसे पूरे दिन धूप में रखने से बेहतर है कि आप उसे सुबह और शाम की धूप में रखें. इसके पौधों को ज्यादा देखभाल की आवश्यकता होती है. इनके पौधों को नियमित रूप से पानी देना अच्छा रहता है. इसे नीचे से सींचे जाने वाले सिस्टम जैसे कि सेल्फ-वाटरिंग पॉट में रखा जा सकता है.

ऐसे स्थान पर रखें

बेगोनिया फूलों को अधिकतर छाया वाले स्थान पर रखना सही होता है, ताकि धूप उन्हें नुकसान नहीं पहुंचा सके. फूलों को बदलते समय के साथ देखें और उन्हें उच्च तापमान और गर्म मौसम में बचाएं. ठंडे मौसम में इन्हें अंदर ले जाकर रखें या पर्दे से ढक दें. बेगोनिया को भाप और ठंडे पानी से बचाने की आवश्यकता होती है. बेगोनिया के पौधों में नियमित रूप से पानी के अलावा खाद डालना, प्रूनिंग करना और बिखरे हुए पत्तियों को हटाना जरूरी होता है.

यह भी पढ़ें- कम जगह में गार्डन कैसे बनाएं? जानिए इसके आसान तरीके

स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद

बेगोनिया पौधा आम तौर पर स्वच्छता और खूबसूरती के लिए उगाया जाता है. लेकिन इसके फूल, पत्तियां और जड़ में कुछ विशेष गुण होते हैं जिनसे स्वास्थ्य को लाभ मिलता है. कुछ शोधों के अनुसार बेगोनिया फूल के साथ कुछ वक्त बिताने से भावनात्मक तनाव में कमी आ सकती है और मानसिक चिंता को कम किया जा सकता है. इसके पौधे जलवायु शुद्धिकरण का काम करते हैं. यह ऑक्सीजन उत्पादन में मदद करते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड को संशोधित करते हैं. इसके अलावा बेगोनिया के फूलों और पत्तियों से बुखार, सर्दी और खांसी जैसी छोटी बीमारियों का इलाज भी किया जा सकता है.

English Summary: Begonia flower cure fever and these major diseases, know the easy way to grow it in pot Published on: 23 July 2023, 02:23 IST

Like this article?

Hey! I am मुकुल कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News