1. Home
  2. पशुपालन

बकरी पालन की ट्रेनिंग के लिए यहां करें संपर्क, पढ़िए आवेदन की पूरी प्रक्रिया

मौजूदा वक्त में बकरी पालन (Goat Rearing) एक ऐसा व्यवसाय बन चुका है, जिसे कम लागत में आसानी से शुरू कर अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है. बकरी पालन (Goat Rearing) को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कई योजनाएं भी संचालित कर रही है.

कंचन मौर्य
कंचन मौर्य
Goat Rearing Training
Goat Rearing Training

मौजूदा वक्त में बकरी पालन (Goat Rearing) एक ऐसा व्यवसाय बन चुका है, जिसे कम लागत में आसानी से शुरू कर अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है. बकरी पालन (Goat Rearing) को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कई योजनाएं भी संचालित कर रही है.

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर बकरी पालन प्रशिक्षण (Goat Rearing Training) लेने के बाद इसका व्यवसाय शुरू किया जाए, तो किसान व पशुपालक और ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं. मगर ऐसे में सवाल यह उठता है कि बकरी पालन के लिए प्रशिक्षण (Goat Rearing Training) कहां और कैसे मिलेगा?  तो इस सवाल का जवाब आपको इस लेख में मिल जाएंगा.

दरअसल, उत्तर प्रदेश के मथुरा में क्रेंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान है, जहां बकरी पालन (Goat Rearing) को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रशिक्षित किया जाता है. अगर आप बकरी पालन का प्रशिक्षण (Goat Rearing Training)  लेना चाहते हैं, तो यहां संपर्क कर सकते हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि बकरी पालन के लिए प्रशिक्षण (Goat Rearing Training)  कैसे मिलेगा और उसके लिए क्या करना होगा?

बकरी पालन के लिए ट्रेनिंग (Training for goat rearing)

आपको बता दें कि केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मखदूम, फरह, मथुरा (उप्र) द्वारा बकरी पालन के लिए ट्रेनिंग (Goat Rearing Training)  आयोजित की जाती हैं. इस राष्ट्रीय प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य यह है कि बकरी पालकों को जागरूक किया जा सके. इसके साथ ही उन्हें नई तकनीक के बारे में पता चल सके. बकरी पालन के प्रशिक्षण के दौरान वैज्ञानिक नई तकनीकों के बारे में भी बताते हैं.

बकरी पालन के राष्ट्रीय प्रशिक्षण से जुड़ी खास बातें (Special things related to national training of goat rearing)

  • इस प्रशिक्षण को लेने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना जरूरी है.

  • यह प्रशिक्षण 7 दिवसीय होता है.

  • हर 2 महीने पर यानि साल में एक बार संभवत: मई, अगस्त, नवंबर और फरवरी में प्रशिक्षण आयोजित किया जाता है.

  • इसका पंजीकरण शुल्क 5500 रुपए है.

  • इस संस्थान में रुकने के लिए 50 रुपए प्रतिदिन देना होगा.

  • खाने का खर्चा लगभग प्रतिदिन लगभग 200 रुपए देना होगा.

  • इसके अलावा आप रहने व भोजन की व्यवस्था संस्थान से बाहर भी कर सकते हैं.

  • प्रार्थी को अपने आने जाने का खर्च स्वयं वहन करना पड़ता है.

बकरी पालन के प्रशिक्षण में क्या-क्या सिखाएंगे? (What will you teach in goat rearing training?)

आपका जानना जरूरी है कि बकरी पालन प्रशिक्षण (Goat Rearing Training) के दौरान क्या-क्या सिखाया जाएगा. तो बता दें कि इस प्रशिक्षण में पशुपालकों को बकरियों को खरीदने से लेकर, आवास प्रंबधन, आहार व्यवस्था, बीमारियों और उनकी रोकथाम की संपूर्ण जानकारी दी जाएगी.

बकरी पालन के प्रशिक्षण के लिए आवेदन प्रक्रिया (Application process for goat rearing training)

  • अगर आप बकरी पालन प्रशिक्षण (Goat Rearing Training) के लिए प्रशिक्षण लेना चाहते हैं, तो सबसे पहले केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान (सीआईआरजी) की वेबसाइट cirg.res.in पर जाएं.

  • सीआईआरजी की वेबसाइट खुलने के बाद ट्रेनिंग (training) के विकल्प पर क्लिक करें.

  • अब प्रशिक्षण के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड करें, साथ ही उसके दिशा- निर्देश को ध्यान में रखते हुए भर दें.

  • इसके बाद संस्थान के पते “निदेशक, केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान मकदूम फरह मथुरा उत्तर प्रदेश 221166” पर भेज दें.

ध्यान रहे कि वेबसाइट www.cirg.res.in पर प्रशिक्षण की तिथि प्रसारित हो जाने की दशा में ही आप प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर तिथि प्रकाशित नहीं है, तो आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाते हैं.

आप अधिक जानकारी के लिए हेल्प लाइन नं0 0565-2970999, 09682143097 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

English Summary: url - Complete application process for goat rearing training Published on: 08 December 2021, 11:11 IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News