1. Home
  2. पशुपालन

केंद्रपाड़ा में मिली खास प्रजाति की ये नई मछली

ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के इलाके में मछुआरों ने एक दुर्लभ और विरल प्रजाति की मछली को पकड़ा है. यह मछली आसामन्य रूप से लंबी है और उसका मुंह एक पंछी की लंबी चोंच की ही तरह है. इस मछली का अनुमानिक मूल्य करीब दो लाख रूपये तक बताया जा रहा है. स्थानीय मछुआरे इस मछली को मयूर मछली बताने का दावा कर रहे है. यह एक खास प्रजाति की मछली है.

किशन
किशन
fish

ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के इलाके में मछुआरों ने एक दुर्लभ और विरल प्रजाति की मछली को पकड़ा है. यह मछली आसामन्य रूप से लंबी है और उसका मुंह एक पंछी की लंबी चोंच की ही तरह है. इस मछली का अनुमानिक मूल्य करीब दो लाख रूपये तक बताया जा रहा है. स्थानीय मछुआरे इस मछली को मयूर मछली बताने का दावा कर रहे है. यह एक खास प्रजाति की मछली है.

fishes

मछली खरीदने की बोली लगी

दरअसल जब स्थानीय मछुआरे समुद्र से मछली को पकड़ रहे थे तब यह अजीब तरह की मछली उनके जाल में फंस गई थी. मछुआरों ने जब इस मछली को किनारे पर लाया तो इसको देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी. यहां पर बाघेश्वर जिले के दीघा इलाके के एक व्यापारी इस मछली को खरीदने के लिए भी बोली लगा चुका है. इस मछली को वह 10 हजार रूपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदने की बात उसी व्यक्ति ने कही है.  

लाखों में बेची गई

इस मछली का वजन कुल 20 किलो का है. इस मछली को पकड़ने के लिए कुल 2 लाख रूपए मिलने की उम्मीद है.इस मछली को भद्रक जिले के धामरा में ले जाया जाएगा, वहां पर उसे उस व्यापरी को बेचा जाएगा.उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी इस तरह की एक मछली बालेश्वर इलाके मे ही पकड़ी गई थी जो कई लाखों रूपये में बेची गई थी.

मछली से खुली मछुआरे की किस्मत

चंदबाली में धामरा समुद्र तट पर एक दुर्लभ किस्म की मछली एक मछुआरे के जाल में फंस गई थी. इस मछली के मिलने के बाद ही मछुआरे के भाग्य खुल गए. इस मछली को एक दवा कंपनी ने 7 लाख 49 रूपये में ही खरीदा था. ड्रोन सागर इस मछली का नाम था. इसका कुल वजन 107 किलोग्राम ही था. पूर्वी एशियाई देशों में कई तरह की दवाईयां तैयार की जाती है.

English Summary: This rare species of fish found in Odisha, know what is the price Published on: 07 November 2019, 04:55 IST

Like this article?

Hey! I am किशन. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News