1. Home
  2. पशुपालन

जयंती रोहू मछली का पालन करके करें जबरदस्त कमाई, यहां से मिलेगा बीज

जयंती रोहू मछली रोहू प्रजाति की एक उन्नत किस्म मानी जाती है. यह किस्म महज 9 से 12 महीने में बेचने लायक हो जाती है. यह आम रोहू मछली की तुलना में जल्दी ग्रोथ करती है. वहीं इसके पालन में 20 प्रतिशत खर्च की कमी आती है, वहीं मुनाफे में 23 प्रतिशत की वृध्दि होती है.

श्याम दांगी
श्याम दांगी
fish

जयंती रोहू मछली रोहू प्रजाति की एक उन्नत किस्म मानी जाती है. यह किस्म महज 9 से 12 महीने में बेचने लायक हो जाती है. यह आम रोहू मछली की तुलना में जल्दी ग्रोथ करती है. वहीं इसके पालन में 20 प्रतिशत खर्च की कमी आती है, वहीं मुनाफे में 23 प्रतिशत की वृध्दि होती है. यह एरोमोनास रोग के प्रतिरोधक होती है. जयंती रोहू मछली का विकास महज 53 दिन में हो जाता है. तो आइए जानते हैं इस किस्म के बारे में-

इन राज्यों में होता है मछली पालन-

रोहू की इस किस्म का पालन देश के आंध्रप्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और असम राज्यों में होता है. वहीं दूसरे राज्यों में भी धीरे-धीरे इसका पालन बढ़ा है. 2019-20 में जयंती रोहू का कुल उत्पादन 1 लाख टन से ज्यादा हुआ जो कि कुल रोहू मछली उत्पादन का 11 प्रतिशत है.

fish

जयंती मछली की खासियत-

इस किस्म का पालन छोटे-बड़े जलस्त्रोतों में किया जा सकता है. देशभर में जयंती मछली के बीजों की मांग रहती है. यह अन्य मछलियों की तुलना में अधिक पौष्टिक होती है. वहीं मछुआरों को कम समय में अधिक लाभ मिल जाता है. यह मछली 9 से 12 महीने में ही बढ़कर ढाई किलोग्राम की हो जाती है.

कम खर्च, ज्यादा कमाई-

अन्य मछलियों की तुलना में जयंती रोहू के पालन की लागत प्रति किलोग्राम 12 रूपये कम आती है. इससे मत्स्य पालकों को अच्छा लाभ मिलता है. भारत में जयंती रोहू मछली का सालाना बाजार मूल्य 1313 करोड़ रूपए है.

यहाँ से लें बीज -केंद्रीय मीठाजल जीवपालन अनुसंधान संस्थान
मोबाइल : 7790007797
http://cifa.nic.in/   

English Summary: Jayanti rohu A promising fish variety for improving aquaculture production Published on: 12 October 2020, 04:15 IST

Like this article?

Hey! I am श्याम दांगी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News