1. Home
  2. पशुपालन

भारत का सबसे महंगा भैंसा, कीमत 9 करोड़ और वजन 1500 किलो

आज हम आपको अपने इस लेख में भारत के सबसे आकर्षक और महंगे भैंसे के बारे में बताएंगे. जिसकी कीमत अब तक बाजार में करोड़ों रुपए तक पहुंच चुकी है.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
India's most expensive buffalo
India's most expensive buffalo

आज के समय में किसान ही नहीं बल्कि आम व्यक्ति भी अपनी आय को बढ़ाने के लिए पशु पालन का बिजनेस कर रहे हैं. ताकि वह अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सके. देश-विदेश में ऐसे कई पशु हैं, जिनकी कीमत लाखों-करोड़ों में है. ऐसे ही करोड़ों के एक पशु के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके पालन से पशुपालक भाई हर महीने अच्छी कमाई कर रहा है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में राजस्थान के उदयपुर में किसान कुंभ लगाया गया था जिसमें एक बेहतरीन भैंसे ने इस मेले की रोनक को चार-चांद लगा दिए. दरअसल, इस भैंसा का नाम युवराज है, जिसका कुल वजन लगभग 1500 किलो तक बताया जा रहा है. जब युवराज के मालिक से बात की गई तो उन्होंने बताया की अभी तक बाजार में मेरे भैंसे की कीमत 9 करोड़ रुपए तक लगाई जा चुकी है. तो आइए इस भैंसे के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं...

9 करोड़ रुपए का भैंसा

युवराज भैंसे की लंबाई 9 फीट और ऊंचाई 6 फुट तक है. यह कोई साधारण भैंसा नहीं है. दरअसल, यह मुर्रा नस्ल (Murrah Breed) का भैंसा है. इसके मालिक का नाम कर्मवीर है. इनका कहना है कि वह कभी भी अपने इस भैंसे को नहीं बेचेंगे क्योंकि वह इसे अपने बच्चे की तरह पालते हैं और प्यार करते हैं. मैंने कभी भी इसे बैचने के बारे में नहीं सोचा है. लेकिन जब भी मैं इसे किसी भी पशु प्रदर्शनी या फिर मेले में लेकर जाता हूं, तो लोगों के द्वारा इसे खरीदने की बोलियां लगाई जाती हैं, जोकि अब तक 9 करोड़ रुपए तक पहुंच चुकी है.

पशु को पालने के लिए रखना होता कई चीजों का ध्यान

जब हमने इस तरह के बेहतरीन पशु के पालन से जुड़ी बातों के बारे में अभिषेक बंसल से बात की, जो नौकरी के साथ-साथ पशुपालन भी करते हैं. उनका कहना है कि इस तरह के बेहतरीन पशु का पालन कोई साधारण काम नहीं है. इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती हैं. उनके खाने-पीने से लेकर अन्य कई महत्वपूर्ण चीजों का भी ध्यान रखना होता है. सबसे ज्यादा ध्यान तो इनके रहने का रखना होता है क्योंकि मौसम में हो रहे अचानक परिवर्तन पशुओं की सेहत पर भी प्रभाव डालते हैं.

ये भी पढ़ें: इन पोषक तत्वों की कमी से होता है यह रोग, मौसम की मार भी करती है पशु को बीमार

दुनिया का सबसे महंगा भैंसा

वहीं अगर हम दुनिया के सबसे महंगे भैंसे के बारे में बता करें, तो वह साउथ अफ्रीका का है, जिसका नाम होरिजोन है. बता दें कि इस भैंसे के सींगों की लंबाई ही 56 इंच तक बताई जाती है. इसके सींगों से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं, तो इसका वजन कितना होगा और इसकी लंबाई व ऊंचाई कितनी होगी. मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक इस विदेशी भैंसे की कीमत लगभग 81 करोड़ रुपए तक लग चुकी है.

English Summary: India's most expensive buffalo, price 9 crores and weight 1500 kg Published on: 29 June 2023, 01:47 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News