1. Home
  2. पशुपालन

बरसात में इन तरीकों से करें बकरियों की देखभाल, दूर रहेंगे रोग

बरसात में बकरियों का खास ध्यान रखना होता है. इस मौसम में उन्हें बीमार पड़ने का खतरा रहता है. ऐसे में उनकी देखभाल कैसे हो, इसके बारे में बताने जा रहे हैं.

मुकुल कुमार
मुकुल कुमार
बरसात में ऐसे करें बकरियों की देखभाल
बरसात में ऐसे करें बकरियों की देखभाल

गांव में गाय-भैंस की तरह बकरी पालने का भी चलन आम है. आज के समय में कई लोग बकरी पालन से हर साल अच्छी कमाई करने में कामयाब है. हालांकि, बरसात के दौरान बकरियों को कई गंभीर रोग पकड़ने का खतरा रहता है. इसलिए, इस मौसम में पशुपालकों द्वारा उनका खास ध्यान रखा जाता है. आज हम यह बताएंगे कि बरसात में बकरियों की देखभाल कैसे कर सकते हैं.

सुरक्षा का ध्यान रखें

पशुपालन विभाग द्वारा जारी सुझावों के अनुसार, बरसात में बकरियों को पानी से भरे गड्ढों या खोदे हुए इलाकों से दूर रखें ताकि वे फंस न जाएं. बारिश से बचाने के लिए उन्हें घर से बाहर भी शेड के नीचे रखें क्योंकि पानी में भीगने से उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है. 

खान-पान की उचित व्यवस्था करें

बरसात के समय, बकरियों के लिए स्वच्छ पानी उपलब्ध कराएं. अगर वे बाहर रहते हैं, तो उनके लिए छत के नीचे पानी की व्यवस्था करें ताकि वे ठंड और बरसात से बच सकें. आपको उन्हें स्वच्छ और सुरक्षित भोजन भी प्रदान करना होगा. बरसात में आप घास, चारा या अन्य विशेष आहार उन्हें दे सकते हैं.

स्वच्छता बनाए रखें

बरसात में इस बात का ध्यान रखें कि बकरियों के आसपास की स्वच्छता बनी रहे. उनके लिए स्थायी या अस्थायी शेल्टर का भी इस्तेमाल करें ताकि वे ठंड और नमी से बच सकें.

वैक्सीनेशन दिलाएं

बकरियों के स्वास्थ्य को सही रखने के लिए उन्हें नियमित रूप से वैक्सीनेशन मुहैया कराएं. इसके लिए पशु चिकित्सक से सलाह लें और उन्हें बकरियों के लिए अनुशासनिक टीकाकरण अनुसूची बनाने की बात कहें.

यह भी पढ़ें- अच्छी कमाई के लिए करें इस बकरी का पालन, होगा बंपर मुनाफा

आपातकालीन चिकित्सा सेवा का प्रबंधन करें

अगर आपके बकरियों को बरसाती मौसम में बीमारी या चोट लगती है, तो आपके पास आपातकालीन चिकित्सा सेवा का प्रावधान होना चाहिए. इसके लिए पशु चिकित्सक का नंबर सेव रखें और उनकी चिकित्सा सलाह के लिए तत्पर रहें.

English Summary: Take care of goats in these ways in rainy season, diseases will stay away Published on: 27 June 2023, 05:15 IST

Like this article?

Hey! I am मुकुल कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News