अगर आप कोई कारोबार करने की सोच रहे हैं, लेकिन आपको कोई विकल्प नहीं सूझ रहा है, तो यकीन मानिए मछली पालन का कारोबार आपके लिए बहुत फायदेमंद बिजनेस साबित हो सकता है. आप बहुत ही कम समय में मछली पालन करके अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं, लेकिन इससे पहले आपको इस व्यापार को शुरू करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. अगर आपने इन बातों का ध्यान रख लिया, तो आप बहुत ही कम समय में इस कारोबार से अच्छा मुनाफा अर्जित कर सकते हैं, तो चलिए हम आपको अपनी इस खास रिपोर्ट में उन सभी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका आपको मछली पालन करते समय में ध्यान रखना है.
बहुत कम पूंजी में भी शुरू कर सकते हैं
इस कारोबार की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि आप इसे बहुत ही कम समय में शुरू कर सकते हैं. इस कारोबार को शुरू करने के लिए आपको अन्य कारोबार की तुलना में ज्यादा पूंजी की जरूरत नहीं प़ड़ेगी. आप बाजार में मछली बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. भारत में 70 फीसद लोग मछली खाते हैं. मछली प्रोटिन व विटामिन युक्त भोजन है, जिसके चलते बाजार में इसकी बहुत मांग है, इसलिए इस व्यवसाय को शुरू करने जा रहे लोगों के लिए यह बहुत अच्छा संकेत है. इसके साथ ही मछली कई बीमारियों का जड़ से खात्मा करने में बहुत कारगर साबित हो सकती है, जिसके चलते मछली की बाजार में मांग 12 मास बनी ही रहती है.
कैसे शुरू कर सकते हैं ये कारोबार
अब आपके जेहन में यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिर इस कारोबार को कैसे शुरू कर सकते हैं. देखिए, इस कारोबार को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको जिन दो चीजों की जरूरत होगी. वो तालाब और मछली है. मछली आप किसी बड़े मछली पालक से प्राप्त कर सकते हैं और रही बात तालाब की तो शुरूआती दौर में आप किसी छोटे से तालाब से इसे प्राप्त कर सकते हैं. एक बात का ध्यान रखिएगा, आप ज्यादा मुनाफा तभी कमा पाएंगे, जब आप अपने ग्राहकों की मांग को पूरा करने सक्षम रहेंगे. लिहाजा, बतौर मछली पालक आपको यह देखना होगा कि बाजार में कौन सी मछली की सबसे ज्यादा मांग है. अगर आप इस बात को ध्यान में रखते हुए मछली का पालन करेंगे तो फिर आपको ज्यादा मुनाफा कमाने से कोई भी नहीं रोक सकता है. वैसे तो बाजार में सबसे ज्चादा, रेहू, टूना, सिल्वर कोप, कॉमन कोप की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है, लिहाजा बतौर मछली पालक आपको इन मछलियों का ज्यादा से ज्यादा पालन करना चाहिए, ताकि आप अधिक से अधिक मुनाफा कमा सके. बताया जाता है कि यह मछलियां खाने में ज्यादा स्वादिष्ट होती है, जिसके चलते जहां एक तरफ इनके दाम भी काफी ज्यादा होते हैं, तो वहीं मार्केट में इनकी डिमांड भी काफी हाई होती है और तो और मुनाफा भी इससे बहुत ज्चादा होता है.
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
इसके साथ ही आपको मछली पालन करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं, तो फिर आपको मछली पालन करने में बहुत सूहलियतें भी होगी.
ध्यान से करें तालाब का चयन
देखिए, मछली पालन करने में तालाब का अहम किरदार होता है, इसलिए मछली पालन करने से पहले इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप जिस तालाब का चयन करने जा रहे हैं, उसमें बोरे का पानी आता है या बारिश का पानी...और हां..इस बात का भी खास ख्याल रहे कि आपके तालाब में पानी में किसी भी प्रकार का कोई बेक्टिरिया न हो, नहीं तो इसका आपकी मछलियों पर दुष्प्रभाव पड़ सकता है. अगर ऐसा रहा तो फिर आपको मुनाफा की जगह नुकसान हो जाएगा.
मछली की वृद्धि पर ध्यान दें
अब बात मछलियों की वृद्धि की कर लेते हैं. एक बात आपको बता दें कि बतौर मछली पालक आप इस बात पर विशेष ध्यान दें कि मछलियों की वृद्धि होने में कितना समय लग रहा है. आपकी यह कोशिश होनी चाहिए कि मछलियों की वृद्धि कम से कम समय में हो. जितनी जल्दी मछलियों की वृद्धि होगी, उतना ही ज्यादा आप मुनाफा भी कमा पाएंगे. अगर आपके तालाब में महज बरसात के मौसम में ही पानी भरपूर मात्रा में रहता है, तब तो फिर मछली की वृद्धि में विलंब होगा, लेकिन अगर उसमें 12 मास पर्याप्त मात्रा में पानी रहेगा, तो मछलियों की वृद्धि में तेजी आएगी.
खाने का रखें विशेष ध्यान
मछलियों को आप किस तरह का खाना दे रहे हैं. यह बहुत मायने रखता है. देखिए, जो मछिलयां किसी स्थायी तलाब में हमेशा रहती है, वहां तो उनके लिए खाने का इंतजाम रहता है, लेकिन जिन मछलियों का तालाब में स्थायी बसेरा नहीं रहता है. उन्हें बाहर से खाना मुहैया कराया जाता है. अगर आप सही और समय पर मछलियों को खाना मुहैया कराएंगे तो यकीनन आपकी मछलियों में वृद्धि आएगी.
मछलियों का ऐसे करें चुनाव
इसके साथ ही मछलियों का चुनाव करते समय वातावरण का विशेष ध्यान रखें. ऐसी मछलियों का चुनाव करें, जो किसी भी वातावरण में खुद को ढालने की क्षमता रखती हैं. आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि सभी मछलियां सभी वातावरण को अपने अनुसार नहीं ढाल पाती हैं. ऐसी स्थिति में मछली पालक को मुनाफा की जगह नुकसान हो जाता है.
बाजार में मांग और दाव
इन सब बातों के अलावा आपको बाजार की स्थिति का भी ध्यान रखना होगा. आपको अपनी हर कोशिश को अंजाम तक पहुंचाने की कोशिश करनी होगी, जो आपके ग्राहकों को रिझाने में कारगर साबित हो सके. ध्यान रहे कि उन्हीं मछलियों का पालन करे जिनकी बाजार में मांग हो.
Share your comments