1. Home
  2. पशुपालन

मधुमक्खी पालन है फायदे का कारोबार, लेकिन रखना पड़ता है इन बातों का ध्यान

धनार्जन करने हेतु लोग विभिन्न आर्थिक गतिविधियों में संल्पित रहते हैं. लोग अपनी सुविधाओं व ज्ञान के दृष्टिगत आर्थिक गतिविधियों का चयन करते है. विदित हो कि देश की 60 फीसद से भी अधिक आबादी कृषि क्षेत्र में संलिप्त है. ऐसे में कृषि से संबंधित कई ऐसे व्यवसाय हैं, जिनसे आप अच्छा खासा मुनाफा अर्जित कर सकते हैं.

सचिन कुमार
सचिन कुमार
Beekeeping
Beekeeping

धनार्जन करने हेतु लोग विभिन्न आर्थिक गतिविधियों में संल्पित रहते हैं. लोग अपनी सुविधाओं व ज्ञान के दृष्टिगत आर्थिक गतिविधियों का चयन करते है. विदित हो कि देश की 60 फीसद से भी अधिक आबादी कृषि क्षेत्र में संलिप्त है. ऐसे में कृषि से संबंधित कई ऐसे व्यवसाय हैं, जिनसे आप अच्छा खासा मुनाफा अर्जित कर सकते हैं. इसी कड़ी में हम आपको अपनी इस खास रिपोर्ट में मधुमक्खी पालन के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्हें आत्मसात कर आप मधुमक्खी पालन का कारोबार शुरू कर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं. यह जानकारी हमें आईसीएआर में कार्यरत वैज्ञानिक डॉ बलराज से हुई खास बातचीत के आधार पर प्राप्त हुई है.

आप हमें मधुमक्खी पालन के बारे कुछ मलूभूत बातें बताइए

देखिए, मधुमक्खियां विभिन्न प्रकार की होती हैं. आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि इस पूरी पृथ्वी पर कुल 20 हजार प्रकार की मधुमक्खियां हैं, लेकिन उसमें से सिर्फ 4 प्रकार की मधुमक्खियां ही शहद दे सकती हैं, जिनका आमतौर पर व्यापार भी किया जाता है. हमारे देश में इन चारों प्रकार की मधुमक्खियां पाई जाती है. बेरोजगार या अन्य लोग इस कारोबार को शुरू कर अच्छा मुनाफा अर्जित कर सकते हैं.

इस व्यवसाय को शुरू करने में कितना खर्चा आता है?

वहीं, इस व्यवसाय को शुरू करने में कितना खर्चा लगता है? तो औसतन इस कारोबार को शुरू करने में 60 हजार रूपए तक का खर्चा लगता है. 

क्या हम इसे फिक्स मान लें

नहीं, ऐसा नहीं है. देखिए, व्यवसाय में लगने वाली पूंजी उस व्यापार के आकार पर निर्भर करती है. अगर व्यापार का आकार बड़ा है, तो लाजिमी है कि इसमें लगने वाली पूंजी भी बड़ी होती है. शुरूआत में आप पांच बॉक्स से इस व्यापार को शुरू कर सकते हैं. अगर आप पांच बॉक्स से इस व्यवसाय को शुरू करते हैं, तो कुल लागत आपकी 20 हजार रूपए आएगी, चूंकि एक बॉक्स की लगात तकरीबन 4 हजार रूपए तक की होती है.

मुनाफा कितना कमा सकते हैं?

वहीं, अगर इसके एवज में मिलने वाले मुनाफे की बात करें, तो एक बॉक्स से आप कुल 3 हजार रूपए कमा सकते हैं. आपके पास बॉक्स की संख्या जितनी ज्यादा होगी. आप उतना ही ज्यादा मुनाफा कमा पाएंगे.  

कहां से मिलेगी बॉक्स और मधुमक्खी

देखिए, बॉक्स की बात बाद में करेंगे, पहले तो मधुमक्खी की बात कर लेते हैं कि आप इसे कहां से पाप्त कर सकते हैं. आप इसे नेशनल बी बोर्ड द्वारा प्रमाणित संस्थाओं से प्राप्त कर सकते हैं. आप यह बोर्ड उद्यान विभाग से भी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा, कृषि विज्ञान केंद्र से भी प्राप्त कर सकते हैं.

क्या-क्या हैं मधुमक्खी से आय के स्रोत

मधुमक्खी से आप आय की दृष्टि से न महज शहद प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि इसका इस्तेमाल कई प्रकार की औषधि निर्माण में भी किया जाता है, जिससे आप भारी मुनाफा कमा सकते हैं. मधुमक्खी से आप मोम भी प्राप्त कर सकते हैं. मधुमक्खी से प्राप्त होने वाली औषधि स्वास्थ्य के लिए बेहद कारगर मानी जाती है. मधु का नियमित सेवन करने से तदेपिक (टीबी), अस्थमा, कब्जियत, खून की कमी, रक्तचाप जैसी बीमारियां नहीं होती है, इसलिए मार्केट में हमेशा इनकी डिमांड बरकरार रहती है.

कब-कब होता इनका व्यवसाय

यूं तो मधुमक्खी पालन का व्यवसाय आप पूरे साल कर सकते हैं, लेकिन सरसों के सीज़न में इसकी डिमांड कुछ ज्यादा ही रहती है. ऐसा कोई नियम नहीं बना है कि आप इसी महीने करें या उस महीने नहीं करें. आप जब चाहे तब अपनी सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं.

सांरश:  डॉ बलराज से हुई बातचीत के आधार पर मधुमक्खी पालन के संदर्भ में जो जानकारी प्राप्त हुई है, उसे हमने आपके समक्ष पेश किया है, लेकिन इसके बावजूद अगर आप मधुमक्खी पालन के संदर्भ में कोई अतरिक्त जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो उनसे निम्न नंबर से संपर्क कर सकते हैं.

दूरभाष नंबर : 011 25840085

English Summary: How to earn lot of money with Beekeeping Published on: 23 March 2021, 03:51 IST

Like this article?

Hey! I am सचिन कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News