1. Home
  2. पशुपालन

गाय का पेट खराब होना पड़ सकता है भारी, पढ़िए लक्षण और बचाव के तरीके

गाय का पेट खराब होना पशुओं में एक गंभीर स्थिति भी हो सकती है. इसका मुख्य कारण पशुपालकों के द्वारा गायों को दिए जाने वाले चारे व दवाइयां हो सकती हैं, इसलिए समय रहते इसका इलाज करना जरूरी होता है.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
गाय का गोबर
गाय का पतला गोबर

गाय को दस्त होना आम बात होती है, लेकिन अगर आप इस पर ध्यान ना दें, तो यह गाय के लिए एक गंभीर स्थिति भी बन सकती है. आपको बता दें कि गाय का पेट खराब होने से लगातार गाय का पतला गोबर (cow dung) आता है, जिसमें एक प्रकार का द्रव पाया जाता है. पेट खराब होने से गाय का शरीर भी बहुत कमजोर होना शुरू हो जाता है और साथ ही दूध की मात्रा भी कम हो जाती है.

डॉक्टरों के मुताबिक, गाय का पेट खराब होने का मुख्य कारण पाचन क्रिया खराब होने या फिर पेट में किसी प्रकार के रोग व संक्रमण होना है. इसके अलावा गायों का पेट खराब अधिक गर्मी व हरा चारा अधिक मात्रा में खाने से होता है.  

यह भी पढ़ेः गाय के गोबर से शुरू करें ये 3 व्यवसाय, कम लागत में कमाएं लाखों रुपए

गाय को दस्त लगने से बचाएं (cow diarrhea prevention)

डॉक्टरों के मुताबिक, गाय का पेट खराब होने के कारण अलग-अलग हो सकते हैं. कुछ मामलों में इसके शुरुआती समय में घरेलू इलाज से भी इसका बचाव किया जा सकता है, जबकि कुछ मामलों में इसकी रोकथाम नहीं है. गाय के पेट खराब होने के घरेलू व डॉक्टरों के द्वारा बचाव के लिए निम्न उपाय किए जा सकते हैं...

  • गाय कोहमेशा ताजा व स्वच्छ चारा खिलाएं.
  • गाय को हमेशा स्वच्छ पानीपिलाएं
  • सर्दी के मौसम में गाय को अधिक मात्रा में हराई घास नाखिलाएं.
  • फीड, अनाज, दाना व खल आदि को पशु चिकित्सक (veterinary doctor) से बात कर ही गाय को खिलाएं.
  • गाय कोदिन में कई बार साफ पानी पिलाएं.
  • गाय कोपेट खराब होने पर अन्य जानवरों से दूर रखें.

गाय का पेट खराब होने के कारण (cow stomach upset)

  • गाय को अधिक मात्रा में कीटनाशकों व अन्य रसायन घास खिलाना.
  • गंदे व दूषित पानी में गाय को चराना.
  • गाय को बासी व सड़ा हुआ चारा खिलाना.
  • गाय को अधिक मात्रा में हराई चारा खिलाना.
  • अधिक मात्रा में दूध पाने के लालच में गर्म दवाईओं का सेवन कराना.
  • त्वचा पर लगे कीड़ों व कीटों को मारने के लिए दवाएं का प्रयोग करने से भी गाय का पेट खराब होता है.
English Summary: Feeding hot medicine can cause this serious disease to the cow Published on: 14 March 2022, 12:45 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News