1. Home
  2. पशुपालन

शुतुरमुर्ग के पालन से किसानों की खुलेगी किस्मत

आज हम आपके लिए ऐसा बिजनेस आइडिया (Business Idea) लेकर आए हैं, जिसके पालन से आप कुछ ही दिनों में हजारों -लाखों की कमाई कर सकते हैं. इस व्यवसाय में मुनाफा ही मुनाफा है. घाटे की कोई गुंजाइश नहीं हैं.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
Ostrich Farming
Ostrich Farming

आज के दौर में किसान भाई पशु पालन से अधिक कमाई कर रहे हैंलेकिन देखा जाए तो इससे भी कई अधिक कमाई शुतुरमुर्ग के पालन में है. इसके पालन से आप हर महीने सरलता से हजारों-लाखों की कमाई कर सकते हैं.  

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुतुरमुर्ग (Ostrich) दुनिया का अभी तक सबसे बड़ा पक्षी माना जाता है. दरअसल, इसकी लंबाई 9 फिट तक होती है और वहीं इसका कुल वजन डेढ़ सौ किलो तक होता है. ये ही नहीं इस पक्षी के अंडे भी बहुत बड़े होते हैं, जो कि 6 इंच तक लंबे होते हैं. अगर इंसान इसके अंडे को खाता है, तो सिर्फ इसके अंडे को पकने के लिए ही आधा घंटे का समय लगता है. तो आइए आज के इस लेख में हम शुतुरमुर्ग व्यवसाय के बारे में विस्तार से जानते हैं.

शुतुरमुर्ग के अंडे से होगी अच्छी कमाई (Ostrich eggs will make good money)

अगर आप शुतुरमुर्ग का पालन करते हैं, तो इसके अंडे को बाजार में बैचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. क्योंकि भारतीय बाजार में शुतुरमुर्ग के एक अंडे की कीमत करीब 2000 रुपए तक होती है. बता दें कि एक स्वास्थ्य शुतुरमुर्ग एक साल में लगभग 30 अंडे तक देता है. ऐसे में अगर हिसाब लगाया जाए, तो आप एक ही शुतुरमुर्ग का पालन करके 60000 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं.

शुतुरमुर्ग के मांस की कीमत (Ostrich meat price)

आज के दौर में शुतुरमुर्ग के मांस की कीमत बाजार में सबसे अधिक बताई जा रही है. देश-विदेश के बाजार में इसके मांस की मांग अधिक होती है. क्योंकि इसके मांस के कई तरह के उत्पादों को तैयार किया जाता है. इस एक पक्षी की चर्बी से 4-6 लीटर तक तेल निकलता है, जो कि बाजार में 4,500 रुपए में बिकता है.

मिली जानकारी के मुताबिक, इसके 45 से 50 किलों तक के मांस की कीमत 50 हजार रुपए तक है. यह ही नहीं इसके मांस के करीब 8 वर्ग फीट लेदर भी पाया जाता है. इसी के साथ इस पक्षी के नाखून से लेकर दांत और बालों की अलग-अलग बाजार में विभिन्न कीमत होती है.

शुतुरमुर्ग से जुड़ी खास बातें

यह पक्षी ऑस्ट्रेलियन है, जो कि हर साल 5 फीट तक बढ़ता है.

इस पक्षी की उम्र 40 साल तक ही होती है.

यह पक्षी 35 साल की आयु तक ही अंडे देते हैं.

यह पक्षी किसी भी तरह के वातावरण में सरलता से अपना जीवन यापन कर सकता है.

यह इस धरती में दौड़ने वाला सबसे तेज पक्षी है.

English Summary: Farmer's luck will open by rearing ostrich Published on: 13 July 2023, 04:31 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News