1. Home
  2. पशुपालन

मालवी गाय से किसानों की होगी अच्छी कमाई,एक दिन में कई लीटर देती है दूध

अगर आप पशुपालन करने जा रहे हैं, तो आपके लिए मालवी नस्ल की गाय (Malvi Breed Cow) सबसे अच्छा विकल्प है. दरअसल, यह गाय हर दिन कई लीटर दूध देती है और साथ ही यह कम कीमत में भी बाजार में उपलब्ध है.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
MP की मालवी गाय से किसानों की बढ़ेगी आय
MP की मालवी गाय से किसानों की बढ़ेगी आय

किसानों को अच्छा लाभ पाने के लिए खेती के साथ-साथ पशुपालन भी करना चाहिए. ताकि वह कम समय में ही अधिक आय से अपनी आर्थिक तंगी में सुधार कर सके. अगर आप भी पशुपालन करने जा रहे हैं, लेकिन आपको यह नहीं पता कि किसी पशु से आपको लाभ प्राप्त होगा तो बता दें कि मालवी  भारत में अभी तक की सबसे अधिक दूध देने वाली नस्लों की गायों की लिस्ट में आती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दूध का व्यवसाय (Milk business) करने वाले ज्यादातर पशुपालक भाई इसी गाय  का पालन करते हैं.

कहां की है मालवी गाय

यह गाय मालवा पठार के क्षेत्र की मानी जाती है. भारत के अलग-अलग राज्यों में इसे कई नामों से जाना जाता है. जैसे कि महादेवपुरी और मंथनी गाय आदि. यह गाय दिखने में बहुत ही अधिक सुंदर, बड़ी और सुडौल होती है. बता दें कि इस गाय को इंदौर, उज्जैन, रतलाम, देवास, शाजापुर आदि जिलों सहित हैदराबाद के पशुपालन भाई भी इसे पालते हैं.

एक दिन 12-15 लीटर दूध

मिली जानकारी के मुताबिक, मालवी नस्ल की गाय (Malvi breed cow) एक दिन में कम से कम 12 से 15 लीटर दूध देने की क्षमता रखती है. जब हमने इस संदर्भ में देश के कुछ किसान भाइयों से पूछा तो उनका इस गाय को लेकर कहना है कि यह दूसरी साधारण गायों की तुलना में करीब डेढ़ गुना अधिक दूध देते है और साथ ही बाजार में भी इस गाय की नस्ल के दूध की कीमत भी अच्छी मिलती है.

मालवी नस्ल की गाय के दूध की खासियत

इस गाय में सबसे अधिक वसा पाया जाता है.

इसमें 4.5 प्रतिशत से भी अधिक फैट होता है.

इसके अलावा इसके दूध में कई तरह के खास प्रोटीन भी मौजूद होते हैं, जो मानव शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं.

ये भी पढ़ें: शुतुरमुर्ग के पालन से किसानों की खुलेगी किस्मत

मालवी नस्ल की गाय की कीमत (Malvi breed cow price)

भारतीय बाजार में मालवी नस्ल की गाय की कीमत किसानों के लिए बेहद किफायती है.  क्योंकि यह बाजार में 20 से 25 हजार रुपए तक की सरलता से एक आम किसान को मिल जाती है.

English Summary: Farmers will earn well from Malvi cow, it gives many liters of milk in a day Published on: 17 July 2023, 04:53 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News