चाहे गांव हो या शहर बड़े पैमाने पर लोग अपनी कमाई को बढ़ाने के लिए गाय या भैंस पालते हैं. पशुपालकों दूध बेचकर हर महीने मोटी कमाई करने में कामयाब होते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में दुनिया की सबसे महंगी गाय कहां पाई जाती है? और उसकी कीमत क्या है? अगर नहीं, तो आज हम इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं. आइए, उसपर एक नजर डालें.
इतनी है गाय की कीमत
आज जिस गाय के बारे में हम बात कर रहे हैं. उसका नाम वियाटिना-19 एफआईवी मारा इमोवीस है. ब्राजील में इस गाय की कीमत लगभग 4 मिलियन डॉलर (32 करोड़ रुपये) है. हाल ही में इस गाय के एक तिहाई हिस्से का ओनरशिप लगभग चार करोड़ में बिक्री किया गया है. इसी हिसाब से इसे दुनिया की सबसे महंगी गाय माना जा रहा है. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ये गाय नेलोर नस्ल की है. इसे भारत से ही ब्राजील व अन्य देशों में भेजा गया था.
यह भी पढ़ें- Gir cow: गिर गाय के हैं अनेक फायदे, हजारों में है इसके दूध और उससे बने उत्पादों की कीमत
यहां से विदेशों में पहुंची गाय
भारत में यह गाय आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में पाई जाती है. यहीं से वियाटिना-19 एफआईवी मारा इमोवीस को ब्राजील ले जाया गया था. धीरे-धीरे दुनिया भर में इस गाय का विस्तार हुआ. अब आज इसे दुनिया की सबसे महंगी गाय का दर्जा मिला है. बता दें कि विश्व भर में नेलोर नस्ल की गाय की संख्या लगभग 16 करोड़ है. इनकी आयु सीमा लगभग 15-20 वर्ष होती है.
कहा जाता है कि नेलोर नस्ल की गाय किसी भी तापमान में रह सकती है. यह आम गायों की तुलना में ज्यादा दूध देती है. इनके दूध में शरीर को फायदा पहुंचाने वाले कई पोषक तत्व पाएं जाते हैं. इसलिए यह गाय दुनिया भर में काफी महंगी है. इनका रंग चमकदार सफेद होता है. वहीं, इनकी त्वचा ढीली होती है.
Share your comments