प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत कई ऐसे पात्र किसान है, जिन्हें अभी तक 2000 रूपये की किस्तें नहीं मिली हैं. कुछ किसान ऐसा शामिल हैं, जिनको पहली किस्त भी नहीं मिली, तो वहीं पहली किस्त मिलने के बाद दूसरी किस्त नहीं मिली या फिर पहली और दूसरी किस्त मिल गई है, लेकिन तीसरी और चौथी किस्त नहीं मिली है. कई किसान परेशान हैं कि उनका नाम रिजेक्ट लिस्ट में शामिल है, लेकिन वो परेशान न हों, क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर क्यों किसानों का नाम रिजेक्ट लिस्ट में आया है और अब किसानों को क्या करना चाहिए.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme)
किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए यह योजना चलाई गई है. इसके तहत सालाना 6 हजार रूपये दिए जा रहें हैं, जिनको तीन किस्तों में बांटा जा रहा है. मतलब है कि किसानों के खाते में हर 4 महीने में 2000-2000 रूपये डाले जाते हैं. इस योजना की खास बात है कि तय राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में दी जा रही है.
रिजेक्ट सूची में अपना नाम देखें (See your name in the reject list)
इस योजना का लाभ जिन किसानों को नहीं मिला है, उनके आवेदन में कुछ गड़बड़ी पाई गई है. अगर किसी को पीएम किसान रिजेक्ट लिस्ट 2020 को देखना है, तो वह अपने जिले की कृषि विभाग की साइट पर देख सकता है. इसके लिए नीचे प्रकिया दी गई है.
-
कृषि विभाग की साइट को खोलें.
-
अब इसमें Farmer Rejected List By PFMS लिखा दिखाई देगा.
-
इसके बाद दो ऑप्शन आयेगें, जिले का नाम और ब्लॉक का नाम.
-
आपको अपने जिले का नाम चुनना है.
-
इसके बाद अपना ब्लॉक यानि तहसील चुनना है.
-
अब आपको साइड में Show बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करने पर सारी जानकारी मिल जाएगा.
-
इसके बाद आपको अपना नाम, पिता का नाम, गांव/ग्राम का, मोबाइल नम्बर, बैंक के आईएफसी कोड, बैंक खाता संख्या, आधार कार्ड नम्बर दिखाई देगा.
-
साथ ही इसमें लिखआ होगा कि आखिर क्यों आपको रिजेक्ट सूची में डाला गया है.
आवेदन रिजेक्ट होने के कारण (Due to the application being rejected)
-
आवेदन में नाम की गलती होना.
-
बैंक खाता संख्या गलत होना या फिर आवेदन आधार से लिंक न होना.
-
बैंक खाता आधार से लिंक न होना.
-
राज्य सरकार द्वारा पेमेंट रोक देना.
-
ज्वाइंट बैंक खाता होना.
-
बैंक खाता बंद होना.
-
पीएम किसान पोर्टल से आवेदन न करना.
आवेदन रिजेक्ट होने पर क्या करें (What to do if the application is rejected)
पहले ये जानना होगा कि आपका आवेदन क्यों रिजेक्ट किया गया है. इसके बाद किसान एक बार आवेदन कर सकता है. इसके लिए आपके पास तीन दस्तावेज़ होने चाहिए.
किसान का आधार
बैंक पास बुक
जमीन के कागजात
अन्य जरूरी बात (Other important thing)
आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की रिजेक्ट लिस्ट में कारण बताया जाएगा. उन समस्यों का निवारण करने के लिए अपनी बैंक शाखा में सम्पर्क कर सकते हैं, जिन किसानों का खाता नम्बर बन्द पड़ा है, उस खाते को वापस चालू करवाना पड़ेगा, जिसकी सीरिज बदल गई है, वो बैंक में जाकर अपनी नई सीरिज प्राप्त करें. इन सभी चीजों को ठीक कराने के बाद आप वापस आवेदन कर सकते हैं. इस आवेदन को सही कराने के लिए सीएससी सेंटर जाना पड़ेगा.
Share your comments