देश की राजधानी दिल्ली में कृषि बिल के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के बीच एक राहत भरी खबर आई है. दरअसल, किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) की 7वीं किस्त का इंतजार रहे हैं. ऐसे में मोदी सरकार कुछ घंटों बाद लगभग 11.37 करोड़ किसानों के खातों में 2 हजार रुपए की राशि भेज सकती है. जानकारी मिली है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) की 7वीं किस्त आज, कल या अगले हफ्ते से आनी शुरू हो सकती है. ऐसे में आपको बताते हैं कि अगर आपको अपने स्टेटस परRequest for Funds Transfer लिखा दिखाई दे, तो इसका क्या मतलब है?
क्या है Request for Funds Transfer
अगर आपके स्टेटस में Rft Signed by State for 1st, 2nd, 3rd, 4th instalment लिखा नजर आ रहा है, तो आपको घबराने की ज़रूरत नहीं हैऔर ना ही अपना खाता चेक करवाने की ज़रूरत है. इसका साफ मतलब यह है कि आपका पीएम किसान का खाता एकदम सही है. इस योजना का पैसा जल्द ही आपके बैंक खाते में भेज दिया जाएगा, क्योंकि राज्य सरकार द्वारा आपके डाटा की जांच कर ली गई है और केंद्र सरकार से खाते में रुपए भेजने का अनुरोध किया जा चुका है.
ऐसे चेक करें ऑनलाइन लिस्ट
-
सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
-
अब होम पेज पर मेन्यू बार देखें.
-
यहां फार्मर कॉर्नरपर जाएं.
-
इसके बाद लाभार्थी सूचीके लिंक पर क्लिक करें.
-
अब अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी दर्ज करें.
-
ये सब भरने के बाद Get Report पर क्लिक करें
-
इसके बाद पूरी लिस्ट देख सकते हैं.
-
अगर लिस्ट में नाम नहीं है, तो हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करें.
हेल्पलाइन नंबर
आपको बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत कई लोगों का नाम पिछली लिस्ट में था, लेकिन नई लिस्ट में नहीं है. वह इसकी शिकायत हेल्पलाइन नंबर हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं.
मंत्रालय से ऐसे करें संपर्क
-
पीएम किसान टोल फ्री नंबर (18001155266)
-
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर (155261)
-
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स (011—23381092, 23382401)
-
पीएम किसान की नई हेल्पलाइन (011-24300606)
-
पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है(0120-6025109)
-
ई-मेल आईडी ([email protected])
सातवीं किस्त से जुड़ी जानकारी भी आपको यहां मिल जाएगी
अगर आपको 'FTO is generated and Payment confirmation is pending’ लिखा हुआ दिखाई दे रहा है, तो समझ जाएं कि आपके खाते में फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ये किस्त कुछ ही दिनों में आपके खाते में आ जाएगी. इसके अलावा अगर Waiting for approval by state लिखा दिखाई दे रहा है, तो इसका मतलब यह है कि एफटीओ जेनरेट होगा और आपके खाते मेंबाद में पैसा भेजा जाएगा.
Share your comments