शहर में बढ़ते प्रदूषण तथा भीडभाड़ से परेशान होकर लोग गांव की तरफ जाना शुरू कर चुके हैं.सबसे बड़ी चिंता गाँव में रहकर रोजगार की होती है. लेकिन अब रोजगार की चिंता करने की जरुरत नहीं है. आपको बता दें गाँव वालो के पलायन को रोकने के लिए मोदी सरकार द्वारा विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर्स (वीएलई) बनाए जा रहे हैं. आपको इन सबके लिए ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की भी कोई जरुरत नहीं है. बस आप वीएलई बनकर 25 हजार या उससे भी ज्यादा कमा सकते हैं. गाँव के हिसाब से 25 हजार रूपये अच्छी रकम होती है. आइए, हम आपको बताते हैं, क्या है सरकार की वीएलई योजना और कैसे आप वीएलई के लिए अप्लाई करके अपने ही गांव में काम शुरू कर सकते हैं.
आइए जानते है क्या है वीएलई योजना
नेशनल ई-गवर्नेंस प्लान के तहत सरकार सभी सरकारी सर्विस सस्ती दर पर लोगों तक पहुंचाना चाहती है. जिसके तहत डिपार्टमेंट ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी द्वारा पूरे देश में कॉमन सर्विस सेंटर खोले जाने हैं. कॉमन सर्विस सेंटर, जिन युवकों को दिया जाता है, उन्हें विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर कहा जाता है.
एक सीएससी में सरकारी, प्राइवेट और सोशल सेक्टर जैसे टेलीकॉम, एग्रीकल्चर, हेल्थ, एजुकेशन, एंटरटेनमेंट, एफएमसीजी प्रोडक्ट, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस, सभी तरह के प्रमाणपत्र, आवेदन पत्र और यूटिलिटी बिल की पेमेंट की जा सकती है. सरकार सीएससी में मिलने वाले प्रोडक्ट्स की सर्विसेज की संख्या बढ़ाती जा रही है. जैसे कि अब यहां इंश्योरेंस प्रोडक्ट भी बेचे जा सकते हैं.
वीएलई बनने के लिए क्या करना होगा
वीएलई बनने के लिए आपके पास आधार नंबर होना जरूरी है. इसके जरिए आप https://csc.gov.in वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. उसके आधार पर आपको ओटीपी नंबर मिलेगा. इसके जरिए आप सीएससी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यदि आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो ग्राम पंचायत या नगर पंचायत स्तर पर एक कमेटी का गठन किया जा रहा है. आपको इस कमेटी के पास आवेदन करना होगा, जो आपके प्रपोजल की स्टडी करने के बाद आपको सीएससी का लाइसेंस देगी.
कितनी हो रही है कमाई
सरकार द्वारा कराए गए अलग अलग सर्वे के मुताबिक, विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर की कमाई अलग अलग है. कहीं-कहीं ये वीएलई 25 हजार रुपए महीना तक कमा रहे हैं. सरकार का दावा है कि साल 2016-17 में सरकार ने इन वीएलई को कुल 112 करोड़ रुपए कमीशन दी, जो सर्विसेज बढ़ने के साथ और बढ़ रही है. वीएलई प्राइवेट प्रोडक्ट्स बढ़ा कर भी अपनी कमाई बढ़ा रहे हैं.
कितना करना होगा इन्वेस्टमेंट
अगर आप सीएससी खोलने का विचार कर रहे है तो आपके पास कम से 100 से 150 वर्ग फुट स्पेस होना चाहिए. इसके अलावा कम से एक कम्प्यूटर (यूपीएस के साथ), एक प्रिंटर, डिजिटल/वेब कैमरा, जेनसेट या इन्वर्टर या सोलर पैनल, ऑपरेटिंग सिस्टम और एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर, ब्रॉडबैंड कनेक्शन होना चाहिए. इन सब पर आपको 2 से 2.5 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है.
Share your comments