दुनियाभर में फैली कोरोना महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन के बीच किसानों के लिए एक राहत भरी खबर आई है. दरअसल केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi Yojna) के तहत अब तक देश के 9 करोड़ 59 लाख 35 हजार 344 किसानों के बैंक खातों में आर्थिक मदद के लिए राशि पहुंचा दी गई है. सरकार द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, अब भी इस योजना का लाभ लेने में लगभग 5 करोड़ किसान वंचित रह गए हैं. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाने में वंचित रह गए है तो सरकार ने उनसे अनुरोध किया है कि वे जल्द आवेदन कर दें.
सालाना 6 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि
-
इस योजना के तहत प्रत्येक वर्ष करोड़ों किसानों को सालाना 6 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि उनके खातों में दी जाती है.
-
इस योजना के तहत कृषि क्षेत्र से जुड़ने वाले किसानों को सीधे उनके बैंक खाते में नगद राशि का लाभ प्रदान किया जाता है.ताकि किसान जरूरत पड़ने पर बिना किसी से कर्ज लिए अपनी खेती-बाड़ी देख सके, इसी वजह से इस योजना की शुरूआत की गई. इसमें किसानों को हर 4 माह में 2-2 हजार रुपए की 3 किस्तों (Installment) सलाना दी जाती है.जिससे किसानों की कुछ हद तक आर्थिक मदद हो सकें.
-
अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना(PMKSNY) के लाभार्थी बनना चाहते हो तो आपको निम्न योग्यताओं की पूर्ति करनी होगी. तभी आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं-
-
सबसे पहले किसान के नाम पर खेती वाली भूमि होनी अनिवार्य है.
-
किसान के अपने बैंक अकाउंट और आधार कार्ड पर एक समान नाम लिखा होना चाहिए और वर्तनी (Spelling) में भी कोई गलती नहीं होनी चाहिए.
-
इसके साथ ही निजी विवरण, बैंक डिटेल और आधार कार्ड में दी जानें वाली जानकारी अलग नहीं होना चाहिए.
-
किसान किसी भी तरह की सरकारी नौकरी न करता हो और न इनकम टैक्स भरता हो.
-
किसान किसी भी प्रकार का कोई पेंशन लाभार्थी नहीं होना चाहिए.
पीएम किसान सम्मान निधि 2020 स्थिति / सूची की जांच करने की विधि
पीएम किसान लाभार्थियों की सूची या पीएम किसान की स्थिति की जांच करने के लिए, किसानों को कुछ स्टेप का पालन करना होगा-
-
स्टेप 1- पीएम किसान आधिकारिक वेबसाइट पर जाए - pmkisan.gov.in/
-
स्टेप दो - मेनू बार पर, 'Farmer Corner ' पर क्लिक करें
-
स्टेप तीन - अब उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें 'लाभार्थी की स्थिति' और 'लाभार्थी सूची' पढ़ी गई हो, जो भी आप जांचना चाहते हैं.
-
स्टेप चार - यदि आप 'लाभार्थी सूची' की जांच करना चाहते हैं - तो अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव दर्ज करें.
-
स्टेप पांच - फिर 'Get Report' करें' पर टैप करें.
PM-किसान योजना के लिए आवेदन/पंजीकरण कैसे करें? (How to apply / register for PM-Kisan Yojana?)
-
योजना के लिए आवेदन करने के कई तरीके हैं. पहला किसान भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट यानी pmkisan.gov.in/ पर जाकर खुद को पीएम किसान के लिए पंजीकृत कर सकते हैं.
-
किसान को यहां https://pmkisan.gov.in/RegistrationForm.aspx किसान को पंजीकरण फॉर्म भरने और खुद को पंजीकृत करने होगी.
-
इसके अलावा,किसान स्थानीय पटवारी या राजस्व अधिकारी या राज्य सरकार द्वारा नियुक्त पीएम-किसान योजना (pm kisan yojana) के नोडल अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं या निकटतम सामान्य सेवा केंद्रों (सीएससी) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन: ईमेल: [email protected] टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर: 011-23381092
Share your comments