कृषि क्षेत्र में पशुपालन (Animal Husbandry) एक अच्छा विकल्प है इसके जरिए किसान अपनी अलग से सेविंग कर सकते हैं. देश के लगभग सभी राज्यों में पशुपालन कर कई लोग अपनी जीविका यापन कर रहे हैं. इसके दायरे में गाय-भैंस, मुर्गी, मत्स्य समेत कई पशुओं का पालन आते हैं. इस क्षेत्र की खास बात यह है कि कम लागत में बड़े स्तर का कारोबार खड़ा किया जा सकता है. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारें भी कई योजनाएं चली रही हैं ताकि पशुपालन की तरफ लोगों की रूचि बढ़े. इस बीच महाराष्ट्र के पशुपालकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने योजना की शुरूआत की है, जिसके तहत पशुपालकों को बड़ी राहत मिलेगी. इस योजना का नाम महा पशुधन संजीवनी योजना (Maha Pashudhan Sanjivani Yojana) है. आइए आपको इस योजना संबंधी पूरी जानकारी देते हैं.
क्या है महा पशुधन संजीवनी योजना ?
इस योजना के तहत किसानों के घर पर पशुओं के इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसे मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत लागू किया गया है. इसके लिए महाराष्ट्र सरकार ने भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड (BFIL) के साथ समझौता किया है. जानकारी के लिए बता दें कि बीएफआईएल (BFIL) निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक की सहायक कंपनी है.
एक फोन कॉल पर मिलेगी पशु चिकित्सा सेवा
खास बात यह है कि इस योजना के तहत सभी पशु चिकित्सा सेवाओं को केवल एक फोन कॉल पर मुहैया कराया जाएगा. इसके लिए सरकार ने जनवरी 2021 से टोल-फ्री नंबर 1962 चालू किया है.
ज़रूरी जानकारी
महा पशुधन संजीवनी योजना (Maha Pashudhan Sanjivani Yojana) के पहले चरण में महाराष्ट्र के 31 जिलों में स्थित 81 इलाकों में पशु इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. बता दें कि इन इलाकों में कुल 1.96 करोड़ पशु हैं. इस योजना का विस्तार बीएफआईएल द्वारा विकसित एक एकीकृत टेलीमेडिसिन और सेवा प्रबंधन मंच से किया जाएगा.
Share your comments