किसानों की आय को दोगुना करने के लिए केंद्र सरकार विभिन्न योजनाएं चला रही है, जिनका लाभ लेकर किसान खेती को आसान बना सकते हैं साथ ही मुनाफा कमा सकते हैं. आज के लेख में हम आपको किसानों के लिए चलाई जा रही केंद्र की टॉप 25 योजनाओं के बारे में जानकारी दे रहे हैं. आप दी गई वेबसाइट पर क्लिक करके या संबंधित कृषि विभाग में संपर्क कर योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी ले सकते हैं व लाभ उठा सकते हैं.
ये हैं केंद्र की टॉप 25 योजानाएः
किसान संपदा योजना
यह योजना खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के विकास को बढावा देने के लिए लॉंच की गई है. योजना के तहत मेगा फूड पार्क्स, कोल्ट स्टोरेज, फूड स्टोरेज, एग्रो प्रोसेसिंग क्लस्टर का निर्माण किया जाता है. किसानों की उपज बेचने के लिए सप्लाई चेन का निर्माण किया जाता है. फूड प्रोसेसिंग चैन का विकास होने से किसानों की आय में इजाफा होगा. आप आधिकारिक वेबसाइट www.mofpi.gov.in पर जाकर योजना का लाभ ले सकते हैं.
प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना
खेती करने वालों किसानों को खेतों में सिंचाई के लिए उचित मात्रा में पानी उपलब्ध कराया जाता है. इस योजना के अंतर्गत किसानों को फव्वारे, पाइप, ड्रिप तकनीक उपकरण व जैविक खाद बहुत ही कम दामों पर उपलब्ध कराई जाती है. साथ ही सिंचाई उपकरणों के लिए सब्सिडी मिलती है. लाभ लेने के लिए https://pmksy.gov.in/mis/frmLogin.aspx पर जाना होगा.
मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना
यह योजना किसानों की भूमि का अध्ययन करने और मिट्टी में मौजूद सभी पोषक तत्वों की जानकारी प्राप्त करने के लिए है. साथ ही किसानों को उनकी मिट्टी की सेहत के अनुसार उत्पादन करने की सलाह दी जाती है. जिससे फसल उत्पादन बढ़ सके.
आधिकारिक वेबसाइट- https://soilhealth.dac.gov.in/
राष्ट्रीय बागवानी मिशनः
इसके तहत किसानों को फल, फूल, मसालों व विभिन्न बागवानी फसलों, औषधीय पौधों की खेती पर अनुदान दिया जाता है. साथ ही भंडारण, नर्सरी विकास और सुखाने का शेड के निर्माण के लिए अनुदान दिया जाता है. आधिकारिक वेबसाइट- nhb.gov.in
फसल बीमा योजना
इसके तहत किसानों को बारिश, आंधी, तूफान, ओलावृष्टि, भूकंप आदि प्राकृतिक आपदाओं से, फसल को हुए नुकसान से राहत पहुंचाने के लिए मुआवजा दिया जाता है. सरकार खरीफ व रबी फसल के लिए किसानों के प्रीमियम का भुगतान करती है. आधिकारिक वेबसाइट- https://pmfby.gov.in
किसान क्रेडिट कार्ड
इसके जरिए किसानों को बैंकों से 3 लाख रुपये तक का लोन केवल 4% ब्याज दर पर मिलता है. योजना के तहत छोटे किसानों को तीन लाख रुपए तक का लोन मात्र 7 प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध कराया जाता है, यदि आप एक वर्ष के अंदर लोन की राशि जमा कर देते हैं तो आपको 3 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जाती है.आधिकारिक वेबसाइट- https://pmkisan.gov.in
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनाः
इसके तहत छोटे व सीमांत किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर यानि कि 4.9 एकड़ से कम की भूमि है, उन्हें सालभर में न्यूनतम सहायता के रुप में 6 हजार रुपए दिए जाते हैं. आधिकारिक वेबसाइट- https://pmkisan.gov.in
पीएम किसान मानधन योजना
इसके तहत किसानों को 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3 हजार रुपये की पेंशन मिलती है. स्कीम में किसानों को 55 रुपए मासिक निवेश करना होता है. दुर्भाग्यवश किसान की मृत्यु हो जाने पर पत्नी को 1500 रुपए की पेंशन हर महीने दी जाती है. आप अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र में जाकर योजना का लाभ ले सकते हैं या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आधिकारिक वेबसाइट- https://pmkmy.gov.in
टोल फ्री नंबर- 1800 267 6888
प्रधानमंत्री कुसुम योजना
इसके तहत केंद्र सरकार किसानों, पंचायतों और सहकारी समितियों को सोलर पंप लगवाने पर 60 प्रतिशत तक सब्सिडी और 30 प्रतिशत लोन भी सस्ते दरों पर देती है.
आधिकारिक वेबसाइट- https://pmkusum.mnre.gov.in
टोल फ्री नंबर- 1800 180 3333
राष्ट्रीय गोकुल मिशन
इसका मुख्य उद्देश्य स्वदेशी गौवंशीय पशुओं की नस्ल में सुधार करना है. इसके तहत स्वदेशी नस्लों के उपयोग से अन्य नस्ल विकसित की जाती है साथ ही किसानों के दुधारु पशुओं के लिए कृतिम गर्भाधान की सुविधा उनके घर पर उपलब्ध कराई जाती है. आधिकारिक वेबसाइट- https://dahd.nic.in/
प्रधानमंत्री किसान उड़ान योजना
इसके तहत किसानों को अपने खाद्य उत्पाद बड़े-बड़े महानगरों तक पहुंचाने के लिए किराए के वाहन करने की जरूरत नहीं होगी. सरकार हवाई जहाज़ के जरिए उनके खाद्य उत्पादों को बहुत ही कम दाम में महानगरों तक पहुंचाएगी. आधिकारिक वेबसाइट- https://www.pmkisan.gov.in/
पशुधन बीमा योजना
इसके तहत दुधारू व मास उत्पादित पशु की मौत होने पर 15 दिन के अंदर मुआवजा दिया जाता है. अनुदान का लाभ प्रत्येक लाभार्थियों को 2 पशुओं तक ही दिया जाता है. प्रत्येक पशु की बीमा अवधि 3 साल तक होती है. पशु बीमा कराने के लिए अपने नजदीकी पशु अस्पताल, पशुपालन विभाग में संपर्क करना होगा. बीमा योजना का लाभ लेने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ एनिमन हसबेंडरी एंड डेरिंग की बेवसाइट पर जाना होगा. आधिकारिक वेबसाइट- https://dahd.nic.in/
E-NAM स्कीम
किसानों को उनकी फसल बेचने में होने वाली समस्या को सुलझाने के लिए इस योजना की शुरूआत की गई है. इसे राष्ट्रीय कृषि बाजार भी कहते हैं. इसके लिए किसानों को अपनी फसल ऑनलाइन बेचने की सुविधा प्रदान की जाती है. ऑनलाइन बेवसाइट- enam.gov.in
डेयरी उद्यमिता विकास योजना
पशुपालकों को डेयरी के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए योजना की शुरूआत हुई है. जो किसान डेयरी खोलना चाहते हैं या पुरानी डेयरी का विकास करना चाहते हैं, उन्हें नाबार्ड के द्वारा 33 प्रतिशत तक सरकारी सब्सिडी पर लोन प्रदान किया जाता है. आधिकारिक वेबसाइटः https://www.nabard.org/
जैविक खेती प्रोत्साहन योजना
इसके जरिए किसानों को जैविक खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. साथ ही किसानों को विभिन्न प्रकार की सब्सिडी दी जाती है. आप नजदीकी कृषि विभाग केंद्र पर जाकर योजना का लाभ ले सकते हैं.
किसान ट्रैक्टर योजना
प्रधानमंत्री ट्रैक्टर योजना के तहते किसान आसानी से खेतों का काम करने के लिए ट्रैक्टर खरीद सकते हैं. ट्रैक्टर अनुदान के तहत किसानों के बैंक खाते में सीधा लाभ दिया जाता है. नया ट्रैक्टर खरीदने पर 20 से 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है. आप कृषि विभाग में जाकर योजना की जानकारी ले सकते हैं.
किसान विकास पत्र योजना
केंद्र सरकार के द्वारा यह योजना चलाई जा रही है, इसमें किसान पत्र खरीदना होता है. इसमें किसानों को न्यूनतम 1000 रुपए निवेश करने होते हैं. फिर मौजूदा ब्याज दर 6.9 प्रतिशत के हिसाब से 124 महीने बाद निवेशक को दोगुनी राशि प्रदान की जाती है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है. आधिकारिक वेबसाइट- https://www.indiapost.gov.in/
प्रधानमंत्री मत्स्य पालन योजना
इस योजना के तहत मछली पालन के लिए लोन व प्रशिक्षण दिया जाता है. व मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए किसानों की हर संभव मदद की जाती है. आधिकारिक वेबसाइट- dof.gov.in
टोल फ्री नंबर- 1800 425 1660
बीज ग्राम योजना
इसके तहत किसानों को सरकार की तरफ से उच्चकोटि के बीच दिए जाते हैं. बीज बुवाई से लेकर कटाई तक कृषि विशेषज्ञों के द्वारा प्रशिक्षित किया जाता है. छोटे किसानों को बीज बुवाई पर 25 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है साथ ही कृषि यंत्रों पर भी अनुदान दिया जाता है. इस योजना से जुड़ने के लिए आपको नजदीकी कृषि सलाहकार या कृषि कार्यालय से संपर्क करना होगा.
प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान (पीएम आशा)
इसके जरिए किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाया जाता है. किसान कृषि विभाग के कार्यालय में जाकर योजना से जुड़ सकते हैं.
सूक्ष्म सिंचाई का राष्ट्रीय मिशन
इसके तहत NMMI पानी के इस्तेमाल में बेहतर दक्षता, फसल की उत्पादकता और किसानों की आय में वृद्धि करने में किसानों की मदद की जाती है.
हर मेड़ पेड़ योजना
कृषि वानिकी को बड़ावा देने हर मोड़ पर पेड़ योजना चलाई जा रही है. इसके तहत मेड़ों पर पेड़ लगाने पर प्रोत्साहन राशि भी मिलती है.
चारा व चारा विकास योजना
केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस योजना का उद्देश्य चारा विकास है, जिससे किसानों को लाभ मिलता है. इसके तहत चारा परीक्षण प्रयोगशाला बनाई गई हैं. इसके तहत चारा फसलों के बीजों का उत्पादन और वितरण किया जाता है.
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना
इस योजना के तहत गेंहू, चावन व दलहन की उत्पादकता में वृद्धि लाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना
इसके तहत प्रतिकूल मौसम में फसल प्रभावित होने के बाद बीमित किसानों को क्षतिपूर्ति प्रदान की जाती है.
Share your comments