कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार आए दिन किसी नई योजनाओं की घोषणा करती रहती है. पशुपालन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सहित राज्य सरकारों ने अब तक कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. पशुओं के चारे से लेकर उनसे जुड़ी हर एक चीज पर अनुदान का प्रावधान है. अब पशुपालन के व्यवसाय के लिए एक राज्य ने लाखों की सब्सिडी देने का ऐलान किया है. आइए जानें कैसे उठाया सकते हैं इस योजना का लाभ.
आमदनी बढ़ाने के इरादे से शुरू हुई यह योजना
पशुपालन व्यापार शुरू करने के लिए हरियाणा सरकार भारी सब्सिडी दे रही है. इस बिजनेस के लिए 50 लाख रुपये तक का अनुदान दिया जा रहा है. वहीं, अगर व्यापार शुरू करने के लिए पूंजी कम है तो सरकार इसमें भी लोगों की मदद कर रही है. पशुपालन करने के इच्छुक लोगों को बेहद कम ब्याज दर पर लोन की सुविधा दी जा रही है. राज्य में किसानों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की गई है. अगर 100 भेड़-बकरी से पशुपालन का व्यवसाय शुरू करते हैं तो सरकार की तरफ से 10 लाख रुपए तक की सब्सिडी मिल रही है. वहीं, बड़े पैमाने पर यानी कि 500 भेड़-बकरी पालन करें तो सरकार 50 लाख रुपये तक का अनुदान दे रही है. इसके अलावा, गाय-भैंस पालन पर भी इतनी ही सब्सिडी का प्रावधान है. अपने नजदीकी कृषि केंद्र में संपर्क कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- इन Top Most Profitable Animal Husbandry Business से किसान कर सकते हैं लाखों की कमाई
सरकार दे रही है क्रेडिट कार्ड की सुविधा
पशुपालकों को अतिरिक्त सुविधा के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी दी जा रही है. जिसके जरिए तीन लाख तक लोन लिया जा सकता है. इस कर्ज का भुगतान छह किस्तों में करना होगा. क्रेडिट कार्ड से कर्ज लेने पर मात्र चार प्रतिशत का ब्याज देना होगा. उसमें भी अगर समय से पहले लोन खत्म करते हैं तो ब्याज में तीन प्रतिशत की छूट दी जाएगी. यह स्कीम सिर्फ हरियाणा के लोगों के लिए उपलब्ध है.
पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए पशुओं का हेल्थ सर्टिफिकेट देना आवश्यक है. वहीं, जिन पशुओं का बीमा है, उन्हीं किसान का यह क्रेडिट कार्ड बनेगा. क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए किसान को अपने कुछ दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड व पैन कार्ड की कॉपी नजदीकी ब्रांच जमा करानी होगी.
Share your comments