1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

SBI YONO APP से केसीसी के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) एक ऐसी योजना है, जिसके जरिए किसानों को समय पर कर्ज उपलब्ध कराया जाता है. इस योजना की शुरुआत नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) द्वारा की गई.

कंचन मौर्य
कंचन मौर्य
Kisan Credit Card
Kisan Credit Card

किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) एक ऐसी योजना है, जिसके जरिए किसानों को समय पर कर्ज उपलब्ध कराया जाता है. इस योजना की शुरुआत नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD)  द्वारा की गई.

खास बात यह है कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) से जोड़ दिया है. किसान भाईयों को केसीसी से 4 प्रतिशत ब्याज दर पर 3 लाख रुपए तक का कर्ज आसानी से मिल सकता है.

अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)  के लाभार्थियों के लिए केसीसी (KCC) प्राप्त करने की प्रक्रिया आसान हो गई है.

क्या है किसान क्रेडिट कार्ड? (What is Kisan Credit Card?)

इस योजना के तहत खेती, मत्स्य पालन और पशुपालन से जुड़े किसानों की जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू किया गया है. इस योजना का मकसद है कि उन्हें कम समय में क्रेडिट लिमिट मुहैया कराया जाए. इससे किसान अपने अन्य खर्चे पूरा कर सकें.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो कोरोना काल में लगभग 2 करोड़ से ज्यादा किसानों के लिए केसीसी जारी किए गए है. बता दें कि छोटे किसानों को ज्यादातर केसीसी (KCC) का लाभ दिया गया है. इस तरह किसानों को खेती और कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर से फायदा होगा.

कम ब्याज दर से मिलती है राहत (Relief from low interest rate)

अच्छी बात यह है कि किसानों को केसीसी (KCC) की मदद से बैंकों को ऊंची ब्याज दर नहीं चुकानी पड़ती है, क्योंकि इसकी ब्याज दर मात्र 2 प्रतिशत से शुरू होती है, जो कि औसतन 4 प्रतिशत तक रहती है. किसान इस योजना की मदद से फसल के बाद कर्ज चुका सकते हैं.

एसबीआई में केसीसी के लिए आवेदन प्रक्रिया (Application process for KCC in SBI)

देशभर के किसान भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के जरिए किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए एसबीआई (SBI) की तरफ से ऑनलाइन सर्विस भी शुरू की गई है. हाल ही में एसबीआई (SBI) ने ट्वीट किया था कि “योनो कृषि मंच पर केसीसी समीक्षा की सुविधा देकर किसानों को सशक्त बनाना!

जानकारी के लिए बता दें कि अब भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के किसान ग्राहक शाखा में आए बिना केसीसी (KCC) के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें एसबीआई योनो ऐप (SBI YONO APP)  डाउनलोड करना होगा. आइए जानते हैं कि आप किस तरह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  • सबसे पहले एसबीआई योनो ऐप डाउनलोड कर लें.

  • इसके बाद https://www.sbiyono.sbi/index.html पर लॉगइन करें

  • अब योनो विजिट एग्रीकल्चर पर जाएं.

  • फिर अकाउंट में जाएं.

  • इसके बाद केसीसी रिव्यू सेक्शन में जाएं.

  • अब अप्लाई पर क्लिक करें.

English Summary: sbi yono app application process for kcc Published on: 09 September 2021, 01:27 IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News