केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) एक महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना का लक्ष्य है कि साल 2022 तक ग्रामीण इलाकों (Rural Areas) के लोगों के पाल अपना पक्का मकान हो. इस योजना को मोदी सरकार (Modi Government) की तरफ से साल 2015 में शुरू किया गया था, जिसके तहत घर खरीदने के लिए सब्सिडी (Subsidy) दी जाती है.
इस योजना लाभ अब तक देश के लाखों जरूरतमंद लोग उठा चुके हैं. बता दें कि इस योजना के तहत अथॉरिटी से आपको सब्सिडी मिलने में लगभग 3 महीने तक का समय लग सकता है. अगर आपने प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के लिए आवेदन कर दिया है, तो आप अपने स्टेटस के बारे में पता करते रहें.
झुग्गी-झोपड़ी वाले भी उठाएं लाभ
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को भी दिया जाता है. इस योजना के तहत सरकार की तरफ से उन्हें 1 लाख रुपए आवंटित किए गए हैं. उन लोगों को किफायती घर साझेदारी (AHP) की सुविधा दी जाती है, जिनके पास अपनी प्रॉपर्टी नहीं होती है और जो घर बनाने के लिए होम लोन के लिए भी उपयुक्त नहीं हैं. बता दें कि सरकार बीएलसी (BLC) सुविधा के तहत प्रॉपर्टी वाले घर बनाने या उसे बेहतर करने के एएचपी की तरह 1.50 लाख रुपए प्रति घर के लिए देती है.
ऑनलाइन स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया
-
सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना के आधिकारिक http://pmaymis.gov.in/ पर जाएं.
-
इसके बाद Citizen Assessment पर क्लिक करें.
-
अब Track Your Assessment Status पर क्लिक करें.
-
एक नया पेज खुलेगा.
-
इसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें.
-
इसके अलावा आप By Name, Father Name, Mobile No में किसी एक पर क्लिक करें.
-
आपके चुने गए विकल्प में अपने राज्य, शहर, जिला, अपना, पिता का नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करें.
-
इसके बाद सब्मिट पर क्विल करें.
-
इस तरह आवेदन का स्टेटस आ जाएगा.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना एप्लीकेशन स्टेटस क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (CLSS) के तहत होम लोन के लिए पात्र लोगों को दिया जाता है. इसके तहत आपको सालाना 6.50 प्रतिशत की ब्याज दर से होम लोन मिलता है.
Share your comments