1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Pension Yojana: मात्र 210 रुपये जमा करें और हर महीने पाएं 5000 रुपये पेंशन! जानिए क्या है पूरी योजना

Atal Pension Yojana Update: अगर आप भी भविष्य की चिंता से मुक्त होना चाहते हैं, तो आज ही अटल पेंशन योजना से जुड़ें और सिर्फ 210 रुपए महीने जमा कर हर महीने 5000 रुपए की पेंशन पाएं. यहां जानें स्कीम से जुड़ी हर एक जानकारी...

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
Pension Yojana Deposit
पेंशन योजना: सिर्फ 210 रुपये जमा करें और पाएं 5000 रुपये पेंशन (Image Source: istockphoto)

Government Pension Scheme: अगर आप बुढ़ापे में आर्थिक चिंता से मुक्त रहना चाहते हैं और एक सुरक्षित भविष्य की योजना बना रहे हैं, तो अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकती है. यह योजना खासतौर पर असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए बनाई गई है, ताकि वे अपने रिटायरमेंट के बाद भी आत्मनिर्भर रह सकें. इस योजना के तहत यदि आप हर महीने सिर्फ 210 रुपये जमा करते हैं, तो आपको 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5000 रुपये तक की पेंशन मिल सकती है.

सरकार इस योजना में योगदान भी देती है, जिससे यह और भी लाभकारी बन जाती है. छोटे निवेश से बड़ा फायदा पाने वाली इस योजना में जितनी जल्दी जुड़ेंगे, उतना ही ज्यादा लाभ मिलेगा. आइए जानते हैं अटल पेंशन योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें और इसे कैसे शुरू किया जा सकता है.

क्या है अटल पेंशन योजना? (What is Atal Pension Yojana?)

भारत सरकार द्वारा संचालित अटल पेंशन योजना/Atal Pension Yojana,  खास तौर पर असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए है. इस योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद हर महीने पेंशन मिलती है. पेंशन राशि 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक होती है. पेंशन की राशि इस बात पर निर्भर करती है कि आपने किस उम्र से योजना में निवेश शुरू किया और कितनी राशि हर महीने जमा की.

ध्यान रखने योग्य बातें

  • हर महीने बैंक खाते से ऑटो-डेबिट के जरिए पैसा कटेगा.
  • योजना में देरी से भुगतान करने पर छोटा सा जुर्माना भी लगता है.
  • योजना में शामिल होकर आप बुढ़ापे में आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकते हैं.

कितनी रकम पर कितनी पेंशन?

उम्र

मासिक जमा

मासिक पेंशन (60 साल के बाद)

18 वर्ष

₹42

₹1000

18 वर्ष

₹84

₹2000

18 वर्ष

₹210

₹5000

40 वर्ष

₹1454

₹5000

अलग-अलग उम्र वालों के लिए मासिक योगदान अलग होता है. इसकी पूरी जानकारी बैंक या ऑनलाइन पोर्टल पर मिल जाती है.

योजना की पात्रता

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • बैंक खाता आधार और मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए.

जरूरी दस्तावेज

कैसे करें पेंशन योजना में आवेदन? (How to Apply for Pension Scheme?)

  1. नजदीकी बैंक शाखा में जाएं.
  2. अटल पेंशन योजना का फॉर्म लें.
  3. फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें और जरूरी दस्तावेज संलग्न करें.
  4. बैंक अधिकारी फॉर्म प्रोसेस करेंगे और आपकी योजना चालू कर देंगे.
  5. आपको बताना होगा कि आप कितनी पेंशन चाहते हैं – ₹1000, ₹2000, ₹3000, ₹4000 या ₹5000.
  6. कुछ दिनों में आपका बैंक खाता योजना से लिंक हो जाएगा.
English Summary: Pension Yojana Deposit just 210 rupees and get 5000 rupees pension every month Published on: 10 April 2025, 12:08 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News