1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Paan Vikas Yojana: पान की खेती करने पर किसानों को मिलेंगे 35,250 रुपये, ऐसे करें योजना में आवेदन

Paan Vikas Yojana 2023-24 के तहत बिहार के औरंगाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा और वैशाली जिले के किसानों को पान की खेती करने पर करीब 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही हैं. योजना का लाभ उठाने के लिए ऐसे जल्द आवेदन करें.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
पान की खेती पर मिल रही 50% सब्सिडी
पान की खेती पर मिल रही 50% सब्सिडी

किसानों की आय में बढ़ोतरी करने के लिए सरकार ने पान की खेती करने वाले किसानों को बेहतर सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध करवा रही है. ताकि किसान कम लागत में फसल से दोगुना मुनाफा प्राप्त कर सकें. इसी क्रम में बिहार सरकार की तरफ से राज्य में पान की खेती करने वाले किसानों को करीब 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है. राज्य सरकार की यह सब्सिडी पान विकास योजना 2023-24/Paan Vikas Yojana 2023-24 के तहत दी जाएगी.

राज्य में किसानों को पानी की खेती पर 50 प्रतिशत सब्सिडी देसी पान का रकबा बढ़ाने के लिए दी जा रही है. ऐसे में आइए पान की खेती पर मिलने वाले इस अनुदान के बारे में विस्तार से जानते हैं-

पानी की खेती पर सब्सिडी इन जिलों में मिलेगी

पान विकास योजना 2023-24 के तहत बिहार राज्य के औरंगाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा और वैशाली जिले किसानों को भी पान खेती करने पर फिलहाल 50 प्रतिशत तक सब्सिडी उपलब्ध करवाई जा रही है. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए इन जिलों के किसानों को पास जमीन का रकबा न्यूनतम 100M2 और अधिकतम 300M2 तक होनी चाहिए.

पान की खेती में इकाई लागत

किसानों को पान की खेती करने पर उनकी कुल इकाई लागत करीब 70,500/300M2 पर सहायता अनुदान 50 प्रतिशत तक दिया जाएगा यानी की किसानों को इनकी कुल लागत पर सरकार की तरफ से अधिकतम 35,250 रुपये 300 M2 पर दिए जाएंगे. बता दें कि राज्य सरकार की इस योजना से संबंधित लाभुकों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: औषधीय और सुगंधित पौधों की खेती से कमाएं मोटा मुनाफा, सरकार देगी 75 हजार रुपये सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन

पान की इन किस्मों पर मिलेगी सब्सिडी

पान विकास योजना 2023-24 के तहत राज्य के किसानों को अपने खेत में मगही एवं देशी पान की खेती करने पर ही करीब 50 प्रतिशत तक सब्सिडी प्राप्त होगी. ताकि राज्य में इन दोनों पान की किस्मों का रकबा बढ़ सके. सरकार की इस योजना का लाभ FPC के सदस्य एवं व्यक्तिगत कृषक दोनों ले सकते हैं.

पान की खेती पर सब्सिडी पाने के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन?

अगर आप भी बिहार सरकार की पान की खेती पर मिलने वाली सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको उद्यान निदेशालय,कृषि विभाग,बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. जहां आपको पान विकास योजना 2023-24  के लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

English Summary: Paan Vikas Yojana 2023 24 Up to 50 percent subsidy on betel cultivation paan ki kheti farmers of bihar Benefits of betel cultivation Published on: 27 January 2024, 03:00 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News