मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने बीते दिन सोमवार को मुख्यमंत्री किसान ब्याज माफी योजना की शुरुआत कर दी है. इस योजना के लागू होने के बाद अब राज्य के किसानों के लोन का ब्याज शिवराज सरकार भरेगी. इसके लिए खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहले किसान का आवेदन फॉर्म भरकर इसकी शुरुआत कर दी है. ऐसे में चलिए ये जानते हैं कि इस योजना से किन किसानों को लाभ मिलेगा और क्या लाभ मिलेगा.
मुख्यमंत्री किसान ब्याज माफी योजना क्या है?
मुख्यमंत्री किसान ब्याज माफी योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार ने डिफॉल्टर किसानों की सहायता के लिए किया है. इस योजना के जरिए राज्य के 11 लाख डिफॉल्टर किसानों के 2 लाख रुपये के लोन की ब्याज राशि को माफ किया जायेगा. अब इस योजना के बाद खाद और बीज भी मिलने लगेगा. जानकारी के मुताबिक इस योजना के तहत किसानों का 2123 करोड़ रुपये का ब्याज माफ किया जायेगा.
किसानों को मिलने लगा ब्याज माफी का प्रमाण पत्र
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर जिले में इस योजना की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने खुद अपने हाथों से किसान पंचम लाल पटेल सहित कई डिफॉल्टर किसानों के कर्ज माफी के फॉर्म भरकर उन्हें ब्याज माफी प्रमाण-पत्र प्रदान किए. इसी के साथ राज्य के सभी 4536 कृषक प्राथमिक सहकारी समितियों में योजना के आवेदन-फॉर्म भरने का कार्य शुरू कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: MP Cabinet: डिफॉल्टर किसानों के लिए खुशखबरी, ऋण ब्याज के भुगतान के लिए 2123 करोड़ रुपये को मिली मंजूरी
शिवराज सरकार ने कांग्रेस पर साधा निशाना
शिवराज सिंह चौहान ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कर्ज माफी में डिफॉल्टर हुए किसानों का ब्याज सरकार भरेगी. ब्याज जीरो होने के कारण अब सोसाइटी से आपको खाद और बीज मिलने लगेगा, आपको कहीं भटकना नहीं पड़ेगा. इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के कर्ज में डूबने का जिम्मेदार कांग्रेस को बताया है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पुरानी सरकार ने कर्ज माफी के नाम पर किसानों को ठगा और धोखा दिया, जिससे वो डिफॉल्टर बन गए.
Share your comments