देश में महिलाओं व बालिकाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकार कई तरह की नई-नई योजनाओं को लॉन्च करती रहती है. जिससे उन्हें समाज में मान-सम्मान के साथ एक अलग पहचान भी प्राप्त हो सके. इसी क्रम में केंद्र सरकार ने निर्धन परिवारों के लिए एक ऐसी योजना को लागू किया.
जिसमें शिशु के जन्म पर मां को आर्थिक तौर पर धन राशि दी जाएगी. इस योजना का नाम 'प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना' (Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana) है. इस योजना के अंतर्गत महिलाएं को उनके बच्चे के लिए 5 हजार रुपए की धनराशि दी जाएगी.
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना को 1 जनवरी 2017 में शुरू किया था. जो अभी तक पूरे देश में चल रही है. इस योजना को प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता योजना के नाम से भी जाना जाता है. क्योंकि पहली बार गर्भधारण करने वाली और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को सरकार की और से आर्थिक मदद की जाएगी.
कैसे होगा योजना का लाभ (how will the benefit of the scheme be)
इस योजना का लाभ सिर्फ देश की महिलाओं को ही होगा. इस योजना के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को 3 किस्तों में धनराशि दी जाएगी. जो कुछ इस प्रकार है.
- महिला को पहली किस्त1 हजार रुपए के रूप में
- दूसरी किस्त2 हजार रुपए के रूप में.
- तीसरी किस्त2 हजार रुपए के रूप में.
कुल मिलाकर गर्भवती महिलाओं को इस योजना में 5 हजार रुपए की आर्थिक मदद प्राप्त होगी.
योजना के लिए जरूरी कागजात (documents required for the scheme)
- गर्भवती महिला और उसके पति का आधार कार्ड
- बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
यह भी पढ़ेः मोदी सरकार की इस योजना से महिलाओं को मिलेंगे 6000 रुपए, जानें कैसे मिलेगा योजना का लाभ
आवेदन प्रक्रिया (application process)
अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं. तो आप पीएम मातृत्व वंदना योजना के लिए आवेदन आशा या एएनएम के माध्य में कर सकते हैं. ये ही नहीं इस योजना के लिए आवेदन आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं. जिसके लिए आपको सरकारी के द्वारा जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म को भरकर अप्लाई कर सकते हैं.
ध्यान रहे कि पीएम मातृत्व वंदना योजना का लाभ सिर्फ गर्भवती महिलाओं को होगा. चाहे उनका बच्चा सरकारी अस्पताल में हुआ हो या फिर किसी भी निजी अस्पताल में हुआ. सभी गर्भवती महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं.
Share your comments