स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank Of India) द्वारा कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए अहम योजनाएं लागू की जाती हैं, ताकि देश के किसान व पशुपालक आसानी को किसी तरह की आर्थित समस्या ना हो. इसी कड़ी एसबीआई (SBI) द्वारा पशुपालन के लिए एक अहम सुविधा दी जा रही है, जिसके तहत किसान व पशुपालक गाय-भैंस के डेयरी फार्म के बिजनेस (Loan for Cow and Buffalo Dairy Farm) का विस्तार कर सकते हैं.
जी हां, आप सबको यह बताने की आवश्यकता नहीं है कि मौजूदा वक्त में गाय-भैंस की डेयरी (Cow-Buffalo Dairy) से कितना मुनाफा कमा सकते हैं, क्योंकि आप सब जानते हैं कि बाजार में दूध व उससे बने उत्पाद की कितनी बड़ी मात्रा में मांग रहती है. ऐसे में गाय-भैंस के डेयरी फार्म (Dairy Farm) के बिजनेस को बढ़ाने के लिए विभन्न श्रेणियों में लोन दिया जाता है. अब आप ये जान लिजिए कि एसबीआई (SBI) किस तरह, किस पर और क्या लोन देता है?
डेयरी फार्म बिजनेस के इन कार्यों के लिए मिलेगा लोन (Loan will be available for these works of dairy farm business)
बता दें कि एसबीआई (SBI) द्वारा दूध इक्कठा करने के लिए भवन निर्माण, ऑटोमेटिक मिल्क मशीन, मिल्क कलेक्शन सिस्टम, ट्रांसपोर्ट के लिए उपयुक्त गाड़ी खरीदने के लिए बिजनेस लोन लिया जा सकता है. अगर इस बिजनेस लोन की ब्याज दरों की बात करें, तो एसबीआई (SBI) से जो डेयरी फार्म बिजनेस के लिए लोन पर ब्याज दर 10.85% से शुरु होती है, जो कि अधिकतम 24% तक जाती है.
डेयरी फार्म बिजनेस के लिए कितना मिलता है लोन (How much loan is available for dairy farm business)
-
ऑटोमेटिक मिल्क कलेक्शन सिस्टम मशीन खरीदने के लिए अधिकतम 1 लाख रुपए तक का बिजनेस लोन दिया जाता है.
-
दूध इक्कठा करने के लिए भवन निर्माण के लिए 2 लाख रुपए का लोन मिलता है.
-
दूध ढोने वाली गाड़ी खरीदने के लिए 3 लाख रुपए का लोन ले सकते हैं.
-
दूध को ठंठा रखने के लिए चिलिंग मशीन लगाने के लिए 4 लाख रुपए तक के लोन की सुविधा मिल जाएगी.
डेयरी फार्म बिजनेस लोन के लिए पात्रता (Eligibility for Dairy Farm Business Loan)
-
हर रोज कम से कम 1 हजार दूध की आपूर्ति होनी चाहिए.
-
बिजनेस की बैलेंस शीट का ग्रेड ‘ए‘ होना चाहिए.
-
पिछले 2 सालों से बैलेंस शीट ऑडिट होनी चाहिए.
-
पिछले 2 सालों से मुनाफा होना चाहिए.
ये खबर भी पढ़ें: गाय-भैंस खरीदने के लिए कैसे मिलेगा लोन, यहां पढ़िए संपूर्ण जानकारी
डेयरी फार्म बिजनेस लोन वापस करने की अवधि (Dairy Farm Business Loan Repayment Period)
आपको बता दें कि एसबीआई (SBI) से लेने वाले डेयरी फार्म (Dairy Farm) बिजनेस लोन को वापस करने की अवधि 6 महीने से लेकर 5 साल तक की तय की गई है. खास बात यह है कि इस लोन को प्राप्त करने के लिए कोई संपत्ति गिरवी नहीं रखनी होगी.
एक जरूरी सूचना पर ध्यान दें कि अगर आप गाय-भैंस की डेयरी फार्म (Dairy Farm) के लिए लोन लेना चाहते हैं, तो आवेदन करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट को लॉग इन करना होगा. इस पर आपको अधिक जानकारी मिल जाएगी.
Share your comments