प्राइवेट कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन की टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है. इसके लिए एलआईसी की एक खास स्कीम है जिसमें निवेश करने पर आपको मिलेगा बेहतरीन रिटर्न. एलआईसी की यह खास स्कीम है प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana). जिसमें निवेश करने पर और मैच्योरिटी के बाद यानि निवेशक को 60 साल पूरे होने के बाद मिलेगी 18500 रुपए की गारंटीड पेंशन.
प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजना
कहते है कि निवेश ही भविष्य की पूंजी होती है. ऐसे में यदि आप भी एक अच्छे और बेहतर निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो आप एलआईसी की प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजना में निवेश कर सकते हैं. पीएमवीवीवाई (PMVVY) 60 वर्ष की न्यूनतम आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक पेंशन योजना है जो सामाजिक सुरक्षा योजना प्रदान करती है. इस स्कीम की अवधि 10 वर्ष की है और इस स्कीम में अधिकतम निवेश 15 लाख रुपए तक का किया जा सकता है.
यदि इस स्कीम में पती व पत्नी दोनों निवेश करते हैं तो 60 वर्ष की आयु के बाद दंपत्तियों को मासिक 18500 रुपए मिलने शुरु हो जाएंगे. या फिर आप इसे सालाना पेंशन के तौर पर भी ले सकते हैं. तो वहीं इसके अलावा यदि आप एक व्यक्ति के लिए स्कीम में निवेश करते हैं तो आपको न्यूनतम पेंशन 1,000 रुपए से लेकर अधिकतम 9,250 रुपए प्रति माह दिया जाएगा.
पीएमवीवीवाई का कैसे पाएं लाभ
एलआईसी सरकार के अधिन निवेश के लिए एक बेहतरीन कंपनी है. एलआईसी में निवेश करने पर जोखिमों का खतरा कम रहता है और साथ में बेहतरीन रिटर्नस भी मिलते हैं. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना पॉलिसी में 10 साल तक निवेश करने पर यदि आप मासिक पेंशन चुनते हैं तो आपको 8 फीसदी का ब्याज मिलेगा.
यह भी पढ़ें : LIC Plan For Children: बच्चों के लिए खास पॉलिसी, सिर्फ 150 रुपए के निवेश में पाएं लाखों का रिटर्न
तो वहीं दूसरी तरफ सालाना पेंशन चुनने पर 10 साल के लिए 8.3 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा. इस पॉलिसी के लिए आप ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं. आनलाइन आवेदन करने के लिए आप एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट का रुख कर सकते हैं.
Share your comments