1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

जन धन खाताधारक 18004253800 या 1800112211 पर जल्द करें मिस्ड कॉल, जानिए क्यों?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने साल 2014 में एक ऐसी योजना की शुरुआत की, जिससे देश का हर नागरिक बैंकिंग क्षेत्र से जोड़ पाए. ऐसे में प्रधानमंत्री जनधन योजना (PM Jan Dhan Yojana) शुरू की गई.

कंचन मौर्य
कंचन मौर्य
PM Jan Dhan Yojana
PM Jan Dhan Yojana

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने साल 2014 में एक ऐसी योजना की शुरुआत की, जिससे देश का हर नागरिक बैंकिंग क्षेत्र से जोड़ पाए. ऐसे में प्रधानमंत्री जनधन योजना (PM Jan Dhan Yojana)  शुरू की गई. इस योजना के तहत जीरो बेलेंस पर खाते खोले जाते हैं, साथ ही उनके साथ कई तरह की मुफ्त सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं. इन्हीं खातों की मदद से सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे आम जनता तक पहुंचता है. 

बता दें कि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दौर में सरकार ने इन्हीं खातों के जरिए जरूरतमंद लोगों तक पैसे पहुंचाए थे. जनधन अकाउंट (Jan Dhan Account) में बैलेंस चेक करना काफी आसान होता है, क्योंकि इसके लिए आपको अपने नंबर से बस एक मिस्ड कॉल करने की जरूरत है. इसके अलावा, अकाउंट का आधार से लिंक होना बहुत जरूरी है.

मिस्ड कॉल से कैसे चेक करें बैलेंस (How to Check Balance by Missed Call)

अगर आपका जनधन खाता भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) में है, तो आप मिस्ड कॉल के जरिए बैलेंस पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको 18004253800 या फिर 1800112211 नंबर पर मिस्ड कॉल करना है. मगर ध्यान रहे कि आप इस नंबर पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल कर सकते हैं. अगर आप किसी दूसरे नंबर से मिस्ड कॉल करते हैं और वह नंबर किसी अन्य स्टेट बैंक के खाते से जुड़ा है, तो उस खाते की जानकारी सामने आ जाएगा. अगर नंबर किसी खाते से नहीं जुड़ा है, तो आपको किसी तरह का बैलेंस दिखाई नहीं देगा.

पोर्टल से कैसे चेक करें बैलेंस? (How to check balance through Portal?)

  • अगर आप PFMS पोर्टल के जरिए बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो सबसे पहले https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx# लिंक पर जाना होगा.

  • यहां ‘Know Your Payment’ पर क्लिक करना होगा.

  • फिर अपना अकाउंट नंबर भरना होगा.

  • अब 2 बार अकाउंट नंबर डालना है और फिर कैप्चा कोड भरना है.

  • इसके बाद खाते का बैलेंस सामने आ जाएगा.

बैलेंस चेक करने के अन्य विकल्प (Other options to check balance)

आपके पास जनधन अकाउंट में बैलेंस चेक करने के लिए कई विकल्प मौजूद हैं. अगर आप नेट बैंकिंग यूज करते हैं या फिर आपके पास बैंक का ऐप है, तो आप बहुत आसानी से ऐप के जरिए बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके अलावा ATM जाकर भी खाते का बैलेंस पता कर सकते हैं.

पीएमजेडीवाई के लाभ (Benefits of PMJDY)

  • अगर आपके पास बैंक खाता नहीं है, तो आपका बचत बैंक खाता खोला जाएगा.

  • कोई न्यूनतम बैलेंस बनाए रखने की जरूरत नहीं होती है.

  • जमा राशि पर ब्याज मिलता है.

  • डेबिट कार्ड दिया दिया जाता है.

  • 1 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर पीएमजेडीवाई खाताधारकों को जारी किए गए रुपे कार्ड के साथ मिलता है.

  • खाताधारकों को 10 हजार रुपए तक की ओवरड्राफ्ट (ओडी) सुविधा मिलती है.

जानकारी के लिए बता दें कि पीएमजेडीवाई (PMJDY) खाते प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), अटल पेंशन योजना (APY), सूक्ष्म इकाई विकास और पुनर्वित्त एजेंसी बैंक (MUDRA) योजना के लिए पात्र है.

English Summary: jan dhan account holders know account balance by giving missed call Published on: 16 June 2021, 03:55 IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News