1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Jan Dhan Yojana Helpline Number: बस एक मिस कॉल में जानें जनधन खाते की राशि, ये रहे नंबर

जनधन खाताधारकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, उनके लिए बैंकों की तरफ से एक नई प्रक्रिया शुरू की गई है. बता दें कि देश में कोरोना संकट के कारण लॉकडाउन चल रहा है. इस दौरान सरकार द्वारा हर जरूरतमंद की आर्थिक मदद की जा रही है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार भी जनधन खाताधारकों के बैंक खाते में 500 रुपए की राशि भेज रही है. सभी खाताधारक जानना चाहते हैं कि उनके बैंक खाते में राशि आई या नहीं. ऐसे में उन्हें बैंक जाना होगा, लेकिन अभी लॉकडाउन की वजह से बाहर नहीं निकल सकते हैं. खाताधारकों की इस समस्या को देखते हुए बैंकों ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. आप इन नंबर पर मिस कॉल करके खाते की जानकारी ले सकते हैं. ध्यान दें कि इसके लिए आपका नंबर बैंक में रजिस्टर्ड होना चाहिए.

कंचन मौर्य
कंचन मौर्य

जनधन खाताधारकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, उनके लिए बैंकों की तरफ से एक नई प्रक्रिया शुरू की गई है. बता दें कि देश में कोरोना संकट के कारण लॉकडाउन चल रहा है. इस दौरान सरकार द्वारा हर जरूरतमंद की आर्थिक मदद की जा रही है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार भी जनधन खाताधारकों के बैंक खाते में 500 रुपए की राशि भेज रही है. सभी खाताधारक जानना चाहते हैं कि उनके बैंक खाते में राशि आई या नहीं. ऐसे में उन्हें बैंक जाना होगा, लेकिन अभी लॉकडाउन की वजह से बाहर नहीं निकल सकते हैं. खाताधारकों की इस समस्या को देखते हुए बैंकों ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. आप इन नंबर पर मिस कॉल करके खाते की जानकारी ले सकते हैं. ध्यान दें कि इसके लिए आपका नंबर बैंक में रजिस्टर्ड होना चाहिए.

SBI खाताधारक जानें राशि

जिन जनधन खाताधारकों का खाता भारतीय स्टेट बैंक में है, वे कस्टमर केयर नंबर 18004253800 और 1800112211 पर कॉल कर सकते हैं. इसमें आपको पहले भाषा चुनना होगा, इसके बाद रजिस्टर्ड नंबर के लिए 1 नंबर का चयन करना होगा. अब खाता राशि जानने के लिए 1 नंबर दबाएं. इस तरह आप खाते की राशि पता कर सकते हैं.

PNB खाताधारक जानें राशि

आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18001802223 या 01202303090 पर मिस कॉल कर सकते है.

CO बैंक के खाताधारक जानें राशि

खाताधारक 09278792787 या 1800-274-0123 नंबर पर कॉल कर सकते हैं और अपने खाते की राशि पता कर सकते हैं.

Indian Bank खाताधारक जानें राशि

इस बैंक के खाताधारक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 180042500000 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा 9289592895 नंबर पर भी कॉल करके खाते की जानकारी ले सकते हैं.

Bank of India के खाताधारक जानें राशि

इस बैंक के खाताधारक 09015135135 पर मिस कॉल कर सकते हैं और अपने खाते की राशि पता कर सकते हैं.

HDFC खाताधारक जानें राशि

खाताधारक टोल-फ्री नंबर 18002703333 पर मिस कॉल कर सकता है. इसके साथ ही मिनी स्टेटमेंट के लिए 18002703355 पर कॉल कर सकता है.

Axis Bank खाताधारक जानें राशि

आप 18004195959 पर कॉल करके खाताराशि की जानकारी ले सकते हैं. अगर  मिनी स्टेटमेंट चाहिए, तो आप 18004196969 पर कॉल कर सकते हैं.  

ICICI Bank खाताधारक जानें राशि

खाताधारक 9594612612 पर मिस कॉल दे सकता है. इसके अलावा राशि जांचने के लिए 'IBAL' लिखकर 9215676766 पर मैसेज भी कर सकता है.

ये खबर भी पढ़ें: E-Pass: किसान इस ऐप पर अपना नाम और नंबर डालकर बनाएं ई-पास, जानिए कैसे

English Summary: Jan Dhan account holders can know the amount of the account in a missed call Published on: 13 April 2020, 02:29 IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News