धान की बुवाई करने वाले किसानों के लिए एक अच्छी खबर है. धान भारत की मुख्य फसल है. इसकी खेती भारत के कई राज्यों जैसे पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलांगाना, पंजाब, उड़ीसा, बिहार व छत्तीसगढ़ आदि में की जाती है.
धान की खेती के लिए पानी की अति आवश्यकता होती है, लेकिन वर्तमान समय में भूमि के गिरते जल स्तर से किसानों को धान की बुवाई के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में हरियाणा के किसानों के लिए बेहद ही खुशखबरी है. बता दें हाल ही में हरियाणा सरकार ने किसानों को धान की बुवाई के दौरान होती इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए एक अहम् घोषणा की है.
हरियाणा सरकार ने धान की सीधी बुवाई करने पर अनुदान देने का फैलसा किया है. तो चलिए जानते हैं धान की सीधी बुवाई के लिए सरकार द्वारा कितना अनुदान दिया जायेगा और इसके लिए कहाँ आवेदन करें.
इसे पढ़िए - मेरी फसल-मेरा ब्यौरा: किसान 15 फरवरी से पहले करें आवेदन, पढ़िए ऑनलाइन पंजीकरण प्रकिया
धान की सीधी बुवाई के लिए कितना अनुदान मिलेगा
कैसे करें आवेदन
-
जो भी किसान भाई इस अनुदान का लाभ उठाना चाहते हैं वो मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
-
किसान अगर इस पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीकरण कराना चाहते हैं, तो उन्हें इनस्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा.
-
सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://fasal.haryana.gov.in/ पर जाना होगा.
-
‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल के होमपेज पर 'पंजीकरण' बटन पर क्लिक करें.
-
अब अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर डालें.
-
अब आप मेरी फसल मेरा ब्योरा रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें.
-
फॉर्म भरने के बाद submit बटन पर क्लिक करे.
Share your comments