खेतीबाड़ी के दौरान किसानों को प्राकृतिक आपदा समेत कई अन्य परेशानियों से गुजरना पड़ता है. ऐसे में हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने किसानों की मदद के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना (Meri Fasal Mera Byora Scheme) लागू कर रखी है. इस योजना के तहत एक पोर्टल बनाया गया है. इसके जरिए किसान अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके द्वारा उन्हें हर संभव सहायता देने की कोशिश की जाती है. किसानों के लिए इस योजना से जुड़ी एक अच्छी खबर है. दरअसल, हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने इस योजना की समय सीमा एक हफ्ते के लिए बढ़ा दी है. ऐसे में जो किसान आवेदन नहीं कर पाए थे, उन्हें एक मौका मिल गया है. बता दें कि पहले कि इस योजना का लाभ उठाने की आखिरी तारीख 31 अगस्त तक थी.
मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना से लाभ
-
किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए योजना चलाई जा रही है.
-
इसके जरिए किसानों को अलग-अलग योजनाओं के तहत मिलने वाली सब्सिडी और फसल पर वित्तीय लाभ मिलता है.
-
किसानों को रजिस्ट्रेशन कराने के बाद खेतीबाड़ी से जुड़ी जानकारियां दी जाती हैं. जैसे- फसल की कटाई कब करनी चाहिए, किस फसल में ज्यादा मुनाफा मिलेगा आदि.
-
इस पोर्टल के जरिए मंडी संबंधित कई अहम जानकारियां भी मिलती है, जिससे किसानों को फसल की सही कीमत मिल पाए.
आवेदन करने की प्रक्रिया
-
किसानों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://fasal.haryana.gov.in/ पर जाना होगा.
-
अब “पंजीकरण” के लिंक पर क्लिक करना होगा.
-
यहां दिए गए पंजीकरण फॉर्म पर सारी जानकारी भरनी होंगी.
-
इसके बाद फॉर्म को सबमिट करना होगा.
-
रजिस्ट्रेशन के बाद फसल के नाम, किस्म और बुआई का समय भी पोर्टल पर भरनी होगी.
-
योजना में रजिस्ट्रेशन होने के बाद फॉर्म संख्या समेत अन्य जरूरी जानकारियां संभाल कर रखनी होंगी.
ये खबर भी पढ़े: कृषि यंत्र किराए पर लेने के लिए सीएचसी फार्म मशीनरी ऐप से करें आवदेन, ये रही पूरी प्रक्रिया
ज़रूरी दस्तावेज़
-
आधार कार्ड
-
रेवेन्यू रिकॉर्ड के नकल की कॉपी
-
खसरा नंबर
-
बैंक पासबुक की कॉपी
अब तक इतने किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन
कृषि विभाग की मानें, तो मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के तहत लगभग 6,37,568 किसानों ने 35,16,663.44 एकड़ जमीन का रजिस्ट्रेशन कराया है. किसान अधिक संख्या में इस योजना से जुड़े इसके लिए लगातार उन्हें प्रेरित किया जा रहा है. बता दें कि इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने की तारीख 25 अगस्त तक थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 31 अगस्त तक कर दिया था. मगर कई किसान अभी तक इस योजना से जुड़ नहीं पाए हैं, इसलिए राज्य सरकार ने एक बार फिर रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 7 दिनों के लिए बढ़ा दी है.
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें.
अगर किसानों को इस योजना से जुड़ी किसी तरह की जानकारी चाहिए, तो वह हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) 1800-180-2117 और 1800-180-2060 पर कॉल कर सकते हैं. ये सुविधा सुबह 9 से शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहती है.
ये खबर भी पढ़े: मशरूम की खेती सिखाने के लिए 9 से 11 सितम्बर तक चलेगा ऑनलाइन प्रशिक्षण, जानें आवेदन की प्रक्रिया
Share your comments