1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Good News: अब 28 फरवरी तक करें इस सरकारी योजना में पंजीकरण, उठाएं कई लाभ

कृषि मंत्री और किसान कल्याण विभाग ने किसानों की परेशानियों को देखते हुए मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर रबी की फसल के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल
मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल

किसानों को बढ़ावा देने के लिए और उन्हें खेती करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी रहती है. इसी क्रम में किसानों की सुविधाओं के अनुसार कृषि मंत्री और किसान कल्याण विभाग ने मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर रबी की फसलों के लिए रजिस्ट्रेशन करने आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया है.

मेरा फसल मेरा ब्योरा योजना के अंतर्गत लाभ उठाने वाले किसान अब 28 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन कर सकते है. इससे जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए और रबी की फसलों का रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सरकार द्वारा जारी की गई साइड https://fasal.haryana.gov.in/  पर जाकर पंजीकरण करना होगा. तभी आप इस योजना का भरपूर लाभ उठा सकते है.

पोर्टल में किया गया सुधार (Portal improvements)

अब किसानों को फसलों की किस्मों को पोर्टल पर अपलोड करने के दौरान किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी. डीसी ने बताया कि अगर किसी भी किसानों को मेरी फसल-मेरे ब्योरा योजना में समस्या आती है, तो वे अपने नजदीकी मार्केटिंग बोर्ड, राजस्व विभाग और कृषि विभाग कार्यालय में जाकर आसानी से संपर्क कर अपनी समस्या को दूर कर सकते हैं.

क्या है मेरी फसल-मेरा ब्योरा योजना (What is my crop-mera detail scheme)

हरियाणा सरकार ने किसानों की समस्या को देखते हुए मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल को लॉन्च किया था. इस पोर्टल में किसान भाइयों के लिए एक ही जगह पर सभी सरकारी सुविधाएं उपलब्ध होगी. यहीं नहीं इस पोर्टल पर किसानों की हर एक समस्या को भी हल किया जाएगा. इस पोर्टल की मुख्य खासियत यह है कि किसान अपनी फसल को सीधे सरकारी गोदामों में बेच सकते है और बिना बिचौलिए के एक अच्छा मुनाफा कमा सकते है.  

मेरी फसल-मेरा ब्योरा योजना के लाभ (Benefits of Meri Fasal Mera Byora Scheme)

  • एक ही जगह पर किसानों को सभी सुविधाएं मिलेगी.
  • सरकार के द्वारा कृषि यंत्रों, सूक्ष्म सिंचाई यंत्रों और फसल उत्पादन के लिए भी सब्सिडी दी जाएगी.
  • फसल के खराब होने पर किसानों को इस योजना के माध्यम से मुआवजा भी दिया जाएगा.
  • अलग-अलग सीजन के अनुसार बोई जाने वाली फसलों की सभी जानकारी.
  • सभी किसान इस पोर्टल के अंतर्गत रबी की फसलों का कम से कम 100 प्रतिशत पंजीकरण जरूर करवाएं. ताकि उन्हें भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
English Summary: Government has extended the last date of Meri Fasal Mera Byora Scheme Published on: 17 February 2022, 04:51 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News