भारत सरकार सोलर रूफटॉप को लगातार बढ़ावा दे रही है. इसके लिए सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना (Solar Rooftop Subsidy Yojana) भी चला रखी है, जिसे भारत सरकार की एक अहम पहल माना जाता है. केंद्र सरकार की इस योजना के जरिए देश में अक्षय उर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित किया जा रहा है.
बता दें कि इस योजना के जरिए उपभोक्तओं को सोलर रूफटॉप इंस्टॉलेशन पर सब्सिडी प्रदान की जाती है.
20 साल तक मुफ्त मिलेगी बिजली (Free electricity for 20 years)
अगर आप अपनी घर की छत पर सोलर रूफटॉप लगाते हैं, साथ ही बिजली पर होने वाले खर्च को 30 से 50 प्रतिशत तक कम करें, तो आपको सोलर रूफटॉप से 25 साल तक बिजली मिलेगी. बता दें कि इस योजना के जरिए खर्च का भुगतान 5-6 वर्षों में हो जाएगा. इसके बाद अगले 19-20 वर्षों तक सोलर से निशुल्क बिजली मिलेगी.
एक किलोवाट सौर उर्जा के लिए जगह (Space for one kilowatt of solar power)
आपको बता दें कि एक किलोवाट सौर उर्जा के लिए करीब 10 वर्गमीटर जगह की आवश्यकता होगी. बता दें कि 3 केवी तक के सोलर रूफटॉप प्लांट पर 40 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी.
वहीं, 3 केवी के बाद 10 केवी तक 20 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी. इस योजना के लिए विद्युत वितरण कंपनी के निकटतम कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है. इसके साथ ही अधिक जानकारी के लिए mnre.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना का उद्देश्य (Objective of Solar Rooftop Subsidy Scheme)
-
अपने ग्रुप हाउसिंग में सौर उर्जा को अपनाना है.
-
प्रदूषण को कम करने के साथ पैसे की बचत करना है.
-
अपने ग्रुप हाउसिंग में सोलर पैनल लगाने से बिजली का खर्च 30 से 50 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है.
-
इस योजना में 500 केवी तक के सोलर रूफटॉप प्लांट लगावाने पर 20 प्रतिशत की सब्सिडी मिलती है.
-
इसके साथ ही सोलर प्लांट स्वयं लगाएं या फिर रेस्को मॉडल के लिए निवेशक आपकी जगह डेवलेपर करता है.
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया (Application Process for Solar Rooftop Subsidy Scheme 2021)
किसान भाई सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसकी प्रक्रिया नीचे लिखी गई है.
-
सबसे पहले gov.in पर जाना होगा.
-
इसके बाद होम पेज पर सौर छत के लिए आवेदन पर क्लिक करना है.
-
अब खुलने वाले पेज पर अपने राज्य की लिंक पर क्लिक करना है.
-
इसके बाद सामने सोलर रूफ का आवेदन खुल जाएगा, जिसमें सभी आवेदन भरकर सबमीट करना है.
-
इस तरह आप सोलर रूफटॉप योजना में आवेदन कर सकते हैं.
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number for Solar Rooftop Subsidy Scheme)
अगर आप सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर - 1800-180-3333 पर संपर्क कर सकते हैं इसके अलावा सोलर रूफ टॉप इंस्टालेशन के लिए पैनल में शामिल प्रमाणित एजेंसियों की राज्यवार सूची आधिकारिक वेबसाइट पर भी देखी जा सकती है.
Share your comments