1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Free Solar Pump: सरकार किसानों को देगी इस योजना के तहत फ्री 7.5 हॉर्स पावर का सोलर पंप सेट, ऐसे करें आवेदन

सरकार किसानों की आय दोगुनी (Farmer's Double Income) करने के लिए कई तरह की योजनाएं (Government Schemes) चला रही है. अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने भी किसानों की आय दोगुनी करने हेतु योजना शुरू की है. जिसका नाम किसान उदय योजना (Kisan Uday Yojana) रखा है.

मनीशा शर्मा
मनीशा शर्मा
Soloar

सरकार किसानों की आय दोगुनी (Farmer's Double Income) करने के लिए कई तरह की योजनाएं (Government Schemes) चला रही है. अब उत्तर प्रदेश की  योगी सरकार (Yogi Government) ने भी किसानों की आय दोगुनी करने हेतु योजना शुरू की है. जिसका नाम किसान उदय योजना (Kisan Uday Yojana) रखा है.

क्या हैं इस योजना का लक्ष्य

इस योजना के तहत सभी किसानों को सोलर पंप सेट (Solar Pump Set) प्रदान किए जाने का प्रावधान किया गया है.  सरकार का लक्ष्य है कि  वे वर्ष 2022 तक प्रदेश में करीब 10 लाख किसानों को फ्री में ऊर्जा दक्ष पंप सेट उपलब्‍ध करवाएगी. जिसमें 5 साल तक इन पंपों का  रखरखाव का पूरा खर्च भी विद्युत वितरण कंपनियां (Power distribution companies) द्वारा उठाया जाएगा.

जानें ! क्या होगा इसका फायदा

सरकार 10 लाख किसानों को 5 और 7.5 हॉर्स पावर (HP) के सोलर पंप सेट फ्री में उपलब्ध करवाएगी. जिससे कि‍सानों का बिजली बिल (Reduced Electricity Bill) में 35 फीसद तक की कम आएगा.

कौन किसान होंगे योग्य

  • इसके लिए केवल वही किसान आवेदन कर सकते हैं जो उत्तर प्रदेश के निवासी (Uttarpradesh Citizen) किसान हैं.

  • आवेदन करने वाले किसान के पास पहले से अपना पंप सेट नहीं होना चाहिए.

इसके लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स

  • किसान के पास खेती करने वाली जमीन के पूरे कागज होने चाहिए .

  • अपना आधार कार्ड (Aadhar Card) होना चाहिए.

  • अपना आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) होना चाहिए.

कैसे करें Kisan Uday Yojana के लिए आवेदन (How to apply for Kisan Uday Yojana)

  • उदय योजना में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसान को राज्य के कृषि विभाग (Agriculture Department) की वेबसाइट upagriculture.com पर जाना होगा.

  • फिर यूपी किसान उदय योजना 2020 के लिए Registeration के लिंक पर क्लिक करना होगा.

  • अब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म (Application Form) खुलेगा.

  • जिसमें आपको अपना पूरा विवरण भरना हैं.

  • अब आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको सबमिट बटन (Submit) पर क्लिक करना हैं.

  • इसके बाद कृषि विभाग (Agriculture Department) द्वारा आपसे संपर्क किया जाएगा.

English Summary: Free Solar Pump: Under this scheme, the government will provide free 7.5 horsepower solar pump set to farmers, how to apply Published on: 29 September 2020, 01:13 IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News