Goat Testing Center: किसान खेती-किसानी से कहीं अधिक मुनाफा पशुपालन से कमा सकते हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें सही जानकारी का पता होना चाहिए. अगर आप भी हाल-फिलहाल में पशुपालन करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो आपके लिए बकरी पालन का व्यवसाय/ Goat Farming Business सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. इस बिजनेस के लिए सरकार की तरफ से भी आर्थिक तौर पर मदद उपलब्ध करवाई जाती है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए राज्य सरकार के द्वारा बकरी पालन/Goat Farming करने वाले किसानों के लिए पहला भेड़-बकरी प्रशिक्षण केंद्र खोला जा रहा है. यह केंद्र यूपी के इटावा में खोला जा रहा है. इस केंद्र में किसानों को बकरी और भेड़ पालन की सही तरीके से ट्रेनिंग दी जाएगी.
ऐसे में आइए उत्तर प्रदेश के भेड़-बकरी प्रशिक्षण केंद्र/ Sheep-Goat Training Center के बारे में विस्तार से जानते हैं कि कैसे किसान इसके लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं-
भेड़-बकरी प्रशिक्षण केंद्र में मिलेगा भोजन और रहने की सुविधा
मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के भेड़-बकरी प्रशिक्षण केंद्र में राज्य के किसानों को रहने की सुविधा से लेकर भोजन की भी व्यवस्था भी दी जाएगी. ताकि किसान बिना किसी परेशानी की बकरी पालने के लिए ट्रेनिंग पा सकें. बता दें कि ट्रेनिंग खत्म होने के बाद किसानों को बकरी पालन ट्रेनिंग का एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. जिसके तहत किसान अपने किसी भी नजदीकी बैंक में जाकर बकरी पालन व्यवसाय के लिए लोन की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं.
बकरी की इन नस्लों पर दी जाएगी ट्रेनिंग
भेड़-बकरी प्रशिक्षण केंद्र में किसानों को लगभग सभी तरह की नस्लों पर ट्रेनिंग दी जाएगी. लेकिन देखा जाए, तो फिलहाल के लिए बरबरी, जमुनापारी और ब्लैक गोट बकरी की नस्ल पालने की ट्रेनिंग दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: वैज्ञानिक विधि से करें व्यवसायिक बकरी पालन, मिलेगा 6 गुना तक लाभ, जानें पूरी विधि
बकरी पालन की ट्रेनिंग के लिए कहां करें आवेदन
अगर आप भी बकरी पालन करके मोटी कमाई करना चाहते हैं और साथ ही सरकार से बकरी पालन की ट्रेनिंग की भी सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए किसान और पशुपालक भेड़-बकरी केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा किसान केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मथुरा से भी संपर्क कर सकते हैं.
Share your comments