फसलों के अच्छे उत्पादन में बीजों की अहम् भूमिका होती है. फसलों से गुणवत्तापूर्ण उत्पादन पाने के लिए प्रमाणिक व गुणवत्तापूर्ण बीज की आवश्यकता होती है. अधिकतर किसानों को अच्छे और गुणवत्तापूर्ण बीज (Seeds) पाने के लिए बाहर जाना पड़ता है
अधिकतर किसानों को अच्छे और गुणवत्तापूर्ण बीज (Seeds) पाने के लिए बाहर जाना पड़ता है. इसी समस्या के मद्देनजर फसलों की अच्छी उपज और पैदावार को बढाने के लिए केंद्र सरकार ने बीज ग्राम योजना की शुरुआत की है.
जिसके तहत किसानों को बीज भण्डार से आसानी से प्रमाणित एवं उच्चकोटि के बीज उपलब्ध करवाए जाते हैं. इसी क्रम में सरकार ने किसानों की सहूलियत के लिए एक नयी पहल की है, बता दें कि सरकार फसलों के बीजों को अब गाँव – गाँव पहुंचाने के लिए योजना चला रही है. जिसमें अब किसानों को अच्छे और प्रमाणित बीज पाने के लिए बीज भंडार जाने की जरुरत नही होगी. इसके साथ ही छोटे किसनों को बीजों पर 50 प्रतिशत अनुदान (Subsidy) और वहीं
समान्य किसानों को इस योजना के तहत करीब 25 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ मिलेगा. जिससे किसानों को इन प्रमाणित बीजों की बुआई से फसल उत्पादन बढ़ने से किसानों की आय बढ़ेगी.
बीज ग्राम योजना से मिलने वाला लाभ (Benefit From Seed Village Scheme)
-
इस योजना के तहत दूर-दराज के किसानों का आने जाने का किराया बचेगा.
-
एक ही जगह अच्छे बीज प्राप्त होंगे.
-
अच्छी फसल प्राप्त होगी.
-
अच्छे बीजों के लिए उन्हें बाहर किसी अन्य राज्य में जाने की जरुरत नही पड़ेगी.
-
किसान गुणवत्तापूर्ण बीजों का उत्पादन कर उन्हें बेंचकर लाभ कमा सकते हैं.
कौन – कौन से फसलों के बीज उपलब्ध होंगें (Seeds of Which Crops Will be Available)
बता दें इस योजना के तहत गेहूं के साथ सभी अन्य फसलों के प्रमाणित बीज प्राप्त होंगे.
बीज ग्राम योजना का उद्देश्य (Objective of Seed Village Scheme)
बीज ग्राम योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को उनके ही क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध करवाना. इससे देश का हर किसान अपने आप में आत्मनिर्भर रहेगा, एवं किसान को अच्छी फसल का उत्पादन भी होगा.
ऐसे करें योजना में आवेदन ?
अगर आप भी सरकार की बीज ग्राम योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको अपने नजदीकी कृषि कार्यालय में जाकर संपर्क करना होगा. जहां से आपको इस योजना में आवेदन की प्रक्रिया व अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी.
ऐसे ही कृषि से जुडी सभी अन्य खबरों की जनकारी पाने के लिए जुड़े रहिये कृषि जागरण हिंदी पोर्टल से.
Share your comments