राजस्थान सरकार राज्य के किसानों को बिजली के बिल पर 1000 रुपये की सब्सिडी दे रही है. यह सब्सिडी सिर्फ उन्हीं किसानों को दी जा रही है जिनका पूर्व में किसी भी प्रकार का बिजली बिल बकाया नहीं है. सरकारें किसानों की आय को बढ़ाने और खेती में उनकी लागत कम करने के लिए लगातार प्रयास करती रहती हैं.
महंगी बिजली के कारण किसान अपने खेतों में सही मात्रा में पानी नहीं दे पाते हैं, जिस कारण उनकी कृषि लागत में इजाफा होने के साथ-साथ फसलों की पैदावार पर भी असर पड़ती है. ऐसे में राजस्थान सरकार ने कृषि लागत को कम करने और किसानों को आर्थिक मदद के लिए किसान मित्र ऊर्जा योजना की शुरुआत की है.
किसान मित्र ऊर्जा योजना से किसानों की सिंचाई की समस्या काफी हद तक कम हुई है. सही समय पर बिजली की आपूर्ति से उनकी फसल की पैदावार काफी अच्छी हो रही है और इसके साथ ही बिजली पर अनुदान मिलने से उनकी जेब पर खर्च का भार भी नहीं पहुंच रहा है. राजस्थान सरकार के अनुसार, तकरीबन 7 लाख 85 हजार किसानों के बिजली का बिल शुन्य आया है.
इस योजना के माध्यम से केवल सामान्य श्रेणी के ग्रामीण मीटर और फ्लैट रेट श्रेणी के कृषि मीटर पर सब्सिडी मिलेगी. किसान को राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए और उसका आधार तथा बैंक अकाउंट लिंक होना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः Kisan Mitra Urja Yojana: इस स्कीम की वजह से 3 लाख किसानों का बिल आया शून्य, जानें कैसे करें अप्लाई
इस योजना के आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन आप सबसे पहले अपने नजदीकी बिजली विभाग में जाकर कर सकते हैं. आपको आवेदन के साथ अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, बैंक खाता, फोटो जैसी जानकारी भरनी होगी और आपको बिजली के बिल की रसीद, आधार की फोटो कॉपी की भी आवश्यकता होगी.
Share your comments