1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Post Office की इन 7 स्कीम्स में निवेश करने पर पैसा होगा डबल, जानें कैसे मिलेगा फायदा?

अगर आप एक ऐसे प्लान की तालाश कर रहे हैं, जिसमें आप अपना पैसा सुरक्षित रख सकें, तो आपके लिए कृषि जागरण पोस्ट ऑफिस की कुछ स्कीम्स (Post Office Scheme) की जानकारी लेकर आया है. इन पोस्ट ऑफिस की स्कीम (Post Office Scheme) की सबसे खास बात यह है कि आपके द्वारा निवेश किया गया पैसा कभी डूबेगा नहीं. इसके साथ ही अच्छी बात यह है कि सरकार द्वारा सितंबर तिमाही के लिए छोटी बचत स्कीम्स की ब्याज दरों में किस तरह का बदलाव नहीं किया है.

कंचन मौर्य
कंचन मौर्य
Post Office Scheme
Post Office Scheme

अगर आप एक ऐसे प्लान की तालाश कर रहे हैं, जिसमें आप अपना पैसा सुरक्षित रख सकें, तो आपके लिए कृषि जागरण पोस्ट ऑफिस की कुछ स्कीम्स (Post Office Scheme) की जानकारी लेकर आया है. इन पोस्ट ऑफिस की स्कीम (Post Office Scheme) की सबसे खास बात यह है कि आपके द्वारा निवेश किया गया पैसा कभी डूबेगा नहीं. इसके साथ ही अच्छी बात यह है कि सरकार द्वारा सितंबर तिमाही के लिए छोटी बचत स्कीम्स की ब्याज दरों में किस तरह का बदलाव नहीं किया है. 

ऐसे में आज आपको पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं की जानकारी देते हैं, ताकि आप पैसा निवेश कर जल्दी ही डबल मुनाफा कमा सकें.  

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट  (Post Office Time Deposit)

आपको 1 साल से लेकर 3 साल तक की टाइम डिपॉजिट (TD) पर 5.5 प्रतिशत का ब्याज मिलता है. अगर आप इस स्कीम में निवेश करते हैं, तो आपका पैसा लगभग 13 साल में डबल हो जाएगा. इसके अलावा 5 साल के टाइम डिपॉजिट पर 6.7 प्रतिशत का ब्याज मिलता है, जिसमें आपका पैसा लगभग  10.75 साल में डबल हो जाएगा. यानी पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम निवेश के लिए काफी सुरक्षित है.

पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक अकाउंट  (Post Office Savings Bank Account)

इस स्कीम में सालाना 4.0 प्रतिशत ही ब्याज की सुविधा मिलती है. यानी आपका पैसा लगभग 18 साल में डबल हो जाएगा. मगर एक बात बता दें कि अगर आप पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में पैसा रखते हैं, तो आपको पैसा डबल होने में इंतजार करना पड़ सकता है.

पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट  (Post Office Recurring Deposit)

इस समय पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट के तहत 5.8 प्रतिशत ब्याज की सुविधा दी जा रही है. अगर आप इस ब्याज दर से पैसा निवेश करते हैं, तो इसमें लगभग 12.41 साल में पैसा डबल हो जाएगा.

पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटिजंस सेविंग्स स्कीम  (Post Office Senior Citizens Savings Scheme)

पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटिजंस सेविंग्स स्कीम में 7.4 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है. इसके तहत निवेश करने पर 9.73 साल में पैसा डबल हो जाएगा.

पोस्ट ऑफिस पीपीएफ  (Post Office PPF)

मौजूदा समय में 15 साल की पब्लिक प्रोविडेंट फंड पर 7.1 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है. इस स्कीम के जरिए पैसा डबल होने में लगभग 10.14 साल का समय लगता है.

पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि खाता (Post Office Sukanya Samriddhi Account)

इस समय कई लोग सुकन्या समृद्धि खाते का लाभ उठा रहे हैं, क्योंकि इस स्कीम पर सबसे ज्यादा यानी 7.6 प्रतिशत के ब्याज भी सुविधा दी जा रही है. पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम लड़कियों के लिए संचालित की गई है. इसके तहत निवेश कर लगभग 9.47 साल में पैसा डबल होगा.

उपयुक्त पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स आम लोगों के लिए बहुत ही लाभकारी हैं. आप इन स्कीम्स में पैसा निवेश कर अच्छी बचत कर सकते हैं. अगर आप इन स्कीम्स में पैसा निवेश करते हैं, तो आपके द्वारा निवेश किया गया पैसा कभी नहीं डूब सकता है. ऐसे में पोस्ट स्कीम्स काफी लाभकारी साबित हो सकती हैं. 

English Summary: double your money by investing in superhit scheme of post office Published on: 09 August 2021, 12:28 IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News