Free Electricity for Farming: बिहार के किसानों को राज्य सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने निर्णय लिया है कि राज्य में बसे लाखों किसानों को मुफ्त में कृषि बिजली कनेक्शन प्रदान किया जाएगा. 2026 तक कृषि रोडमैप के चौथे चरण के तहत, 4.80 लाख नए किसानों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे. इसके लिए 2190.75 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. बिहार सरकार के कृषि विभाग के अनुसार, 2023-24 में 50 लाख कृषि बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे. इसके बाद 2024-25 और 2025-26 में डेढ़-डेढ़ लाख कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे और 2026-27 में बाकी 1.80 लाख नए किसानों को बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे।
3.75 लाख किसानों को मुफ्त बिजली कनेक्शन
मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के तहत पहले चरण में अब तक 3.75 लाख किसानों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन प्रदान किया गया है. बिजली कंपनी के मुताबिक चतुर्थ कृषि रोड मैप के अंतर्गत सभी इच्छुक किसानों को पटवन हेतु सिंचाई का पानी उपलब्ध कराने की योजना है।
चौथे कृषि रोडमैप के लिए 6 हजार करोड़ की DPR
कृषि विभाग ने 4.80 लाख नए कृषि बिजली कनेक्शनों के लिए नये पंप सेट का उपयोग करने का लक्ष्य तय किया है. मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना को दूसरे चरण में भी जारी रखने का निर्णय लिया गया है ताकि इच्छुक किसानों को मुफ्त बिजली कनेक्शन मिल सके.
ऊर्जा विभाग ने बताया कि चौथे कृषि रोडमैप के लिए 2023-28 में बिजली के लिए 6190.75 करोड़ रुपये का डीपीआर तैयार किया गया है. इसके साथ ही कृषि के लिए सभी 1354 मौजूद डेडिकेटेड फीडरों के सोलराइजेशन का काम भी पूरा किया जाएगा. इन सभी कार्यों को मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना 2 के अंतर्गत पूरा किया जाएगा.
Share your comments