1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

बेटी के जन्म पर Bhagya Lakshmi Yojana के तहत मिलता है 50 हजार रुपए, जानिए कैसे उठाएं लाभ

हमेशा महिलाओं को शिक्षा और सुरक्षा को लेकर चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. आज भी भ्रूण हत्या और लिंगभेद जैसे कई मामले सामने आते हैं. ऐसे में केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनके तहत महिलाओं की अर्थिक मदद की जाती है.

कंचन मौर्य
कंचन मौर्य
Bhagya Laxmi Yojana
Bhagya Laxmi Yojana

हमेशा महिलाओं को शिक्षा और सुरक्षा को लेकर चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. आज भी भ्रूण हत्या और लिंगभेद जैसे कई मामले सामने आते हैं. ऐसे में केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनके तहत महिलाओं की अर्थिक मदद की जाती है. इसी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में कन्या भ्रूण हत्या और लिंगानुपात को रोकने के लिए एक योजना चलाई है. इसका नाम भाग्य लक्ष्मी योजना (Bhagya Lakshmi Yojana) है. 

इसके जरिए राज्य सरकार बेटी के जन्म पर माता-पिता को आर्थिक मदद प्रदान करती है. तो चलिए आपको योगी सरकार की भाग्य लक्ष्मी योजना (Bhagya Lakshmi Yojana) के बारे में विस्तार से बताते हैं.      

कैसे मिलता है भाग्य लक्ष्मी योजना  का लाभ?  (How to get the benefit of Bhagya Lakshmi Yojana?)

  • बेटी के जन्म पर 50 हज़ार रुपये का बॉन्ड मिलता है.

  • बॉन्ड 21 साल में मैच्योर होकर 2 लाख रुपए हो जाता है.

  • बेटी के पालन-पोषण के लिए जन्म के समय मां को अलग से 5100 रुपए दिए जाते हैं.

  • जब बच्ची कक्षा 6 में होती है तब 3 हजार रुपए दिए जाते हैं.

  • कक्षा 8 में 5,000 रुपए दिए जाते हैं.

  • 10वीं में 7 हज़ार रुपए दिए जाते हैं.

  • 12वीं में 8 हज़ार रुपए बेटी के खाते में जमा किए जाते हैं.

  • इस तरह सरकार कुल 23 हज़ार रुपए की मदद करती है.

भाग्य लक्ष्मी योजना की पात्रता  (Eligibility of Bhagya Lakshmi Yojana)

  • बीपीएल परिवार की बेटियों को मिलेगा.

  • परिवार की आय 2 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए.

भाग्य लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए शर्तें (Conditions for availing the benefit of Bhagya Lakshmi Yojana)

अगर आप भाग्य लक्ष्मी योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको नीचे लिखी गई शर्तों को पूरा करना होगा.

  • इस योजना लाभ उन बेटियों को मिलेगा, जिनका जन्म 2006 के बाद हुआ है.

  • बेटी के जन्म के एक महीने के भीतर आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीयन करना अनिवार्य है.

  • बेटी की शिक्षा सरकारी स्कूल में होनी चाहिए.

  • बेटी की शादी 18 साल से पहले नहीं होनी चाहिए.

  • सरकारी कर्मचारी के बेटियो को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

ये खबर भी पढ़ें: Jharkhand Lakshmi Ladli Yojana: बेटी के जन्म पर पढ़ाई और विवाह के लिए सरकार करेगी मदद, जानिए आवेदन की प्रक्रिया!

भाग्य लक्ष्मी योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स (Documents required for Bhagya Lakshmi Yojana)

इस योजना के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होती है, जिनकी जानकारी नीचे दी गई है-

  • आय प्रमाण पत्र

  • निवास प्रमाण पत्र

  • जाति प्रमाण पत्र

  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र

  • माता पिता का आधार कार्ड

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • बैंक अकाउंट पासबुक

  • मोबाइल नंबर

भाग्य लक्ष्मी योजना में रजिस्ट्रेशन (Registration in Bhagya Lakshmi Yojana)

आपको बता दें कि इस योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर यानि ई-मित्र केंद्र पर जाकर संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए कोई फीस नहीं लगती है.

अधिक जानकारी के लिए http://mahilakalyan.up.nic.in/ पर विजिट करें.

English Summary: Bhagya Lakshmi Yojana provides 50 thousand rupees financial help for daughters Published on: 22 November 2021, 12:46 IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News