1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

बुढ़ापे में मिलेगी 10 हजार रुपए की मासिक पेंशन, जानिए इस योजना का नाम और निवेश की राशि

दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें बुढ़ापे में आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इसलिए आपको अपने बुढ़ापे को सुकक्षित रखने की प्लानिंग खुद ही करनी चाहिए. अगर आप ऐसा करना चाहते हैं, तो आज हम एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको 10,000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी.

कंचन मौर्य
कंचन मौर्य
Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana
Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana

दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें बुढ़ापे में आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इसलिए आपको अपने बुढ़ापे को सुकक्षित रखने की प्लानिंग खुद ही करनी चाहिए. अगर आप ऐसा करना चाहते हैं, तो आज हम एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको 10,000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी.

यह एक सरकारी योजना हैं, जिसका लाभ कोई भी उठा सकता है. इसका नाम प्रधानमंत्री वय वंदना योजना/पीएमवीवीवाई (Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana) है. बता दें कि अब केंद्र सरकार ने इस योजना की समय सीमा भी बढ़ा दी है. तो चलिए आपको इस योजना के बारे में और विस्तार से बताते हैं.

क्या है प्रधानमंत्री वय वंदना योजना? (What is Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana?)

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) की काफी मांग है. इसकी विशेषता यह है कि इसका लाभ चयनित राशि जमा करने के तुरंत बाद मिलने लगता है. इसके साथ ही आपको 10 साल बाद बढ़ी हुई राशि मिल जाएगी. बता दें कि इस योजना का लाभ 10 साल बाद मिलता है. इसमें आपको बढ़ी हुई राशि दी जाती है. आप इस राशि की मदद से अपना भविष्य  सुरक्षित कर सकते हैं. इसके अलावा पैसे को किसी और स्कीम में निवेश कर सकते हैं. आपको इस योजना का लाभ लगातार 10 साल तक मिलता है. बता दें कि आपको इसमें FD से भी ज्यादा ब्याज दर मिलेगी.

10 वर्षों में मिलने लगेगा लाभ (Benefit will be available in 10 years)

आपको बता दें कि इस योजना की समय सीमा समाप्त हो चुकी थी, लेकिन अब सरकार ने इस योजना को 31 मार्च 2023 तक बढ़ा दिया है. यानि अब इस योजना में निवेश करने का समय 31 मार्च 2023 तक है. अगर आप इस योजना में पैसा लगाते हैं, तो आपका पैसा सुरक्षित रहता है. इसमें निवेश करने पर इनकम टैक्स में छूट मिलती है. हालांकि, प्राप्त रिटर्न छूट के दायरे से बाहर है. वहीं, इस योजना की ब्याज दर 7.4 प्रतिशत है.

ये खबर भी पढ़ें: Pran Vayu Devta Scheme: पेड़ों की देखभाल करने के लिए मिलेगा 2500 रुपये पेंशन, जानिए पूरी योजना

हर महीने मिलती है 10 हजार रुपए पेंशन (Get 10 thousand rupees pension every month)

अगर आप इस योजना में 15 लाख रुपए निवेश करते हैं, तो आपको हर महीने 10 हजार रुपए पेंशन मिलती है. अगर पति-पत्नी मिलकर योजना में निवेश कर रहे हैं और निवेश की राशि 30 लाख रुपए है, तो प्रतिमाह 20 हजार रुपए मिलेंगे.

नॉमिनी के खाते में जाएगा पूरा पैसा (Full money will go to the nominee's account)

यह 10  साल की समयावधि वाली योजना है, जिसमें अगर 10 साल के भीतर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो मूल राशि नॉमिनी के खाते में चली जाती है. अगर आप इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप 022-67819281 या 022-67819290  पर संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए एलआईसी ने एक टोल फ्री नंबर 1800-227-717  भी जारी किया है.

English Summary: 10 thousand rupees will be given in PM Vaya Vandana Yojana Published on: 17 November 2021, 04:01 IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News