1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Agriculture Business: 20 लाख रुपए के लोन पर पाएं 36 प्रतिशत सब्सिडी

खेती को मुनाफे का बिजनेस बनाने के लिए सरकारें सभी तरह की प्रयास कर रही हैं. इसके अलावा केंद्र की मोदी सरकार ने साल 2022 तक देश के किसानों की आय डबल करने का योजना बनाया है. इसी कड़ी में अब सरकार ने एग्री बिजनेस को बढ़ावा देने का भी प्लान तैयार किया है. जिसके जरिए खेती से जुड़े व्यक्ति या जुड़ना चाह रहा व्यक्ति 20 लाख रुपए तक का लोन ले सकता है.

विवेक कुमार राय
विवेक कुमार राय
Government Scheme
Government Scheme

खेती को मुनाफे का बिजनेस बनाने के लिए सरकारें सभी तरह की प्रयास कर रही हैं. इसके अलावा केंद्र की मोदी सरकार ने साल 2022 तक देश के किसानों की आय डबल करने का योजना बनाया है. इसी कड़ी में अब सरकार ने एग्री बिजनेस को बढ़ावा देने का भी प्लान तैयार किया है. जिसके जरिए खेती से जुड़े व्यक्ति या जुड़ना चाह रहा  व्यक्ति 20 लाख रुपए तक का लोन ले सकता है. 

दरअसल एग्री क्लिनिक और एग्री बिजनेस सेंटर योजना (Agri Clinic and Agri Business Center Scheme) के माध्यम से यह रकम हासिल की जा सकती है. इस योजना से जुड़ने वाले व्यक्ति को 45 दिन ट्रेनिंग लेने की जरूरत पड़ेगी. इसके बाद यदि आपको प्लान योग्य पाया जाता है तो नाबार्ड यानी नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (National Bank for Agriculture and Rural Development ) आपको लोन देगा.

एग्री क्लिनिक और एग्री बिजनेस सेंटर योजना का लाभ लेने के लिए ऐसे करें आवेदन (To take advantage of the Agri Clinic and Agri Business Center scheme, apply like this)

यदि कोई व्यक्ति इस योजना का फायदा लेना चाहता है तो इस लिंक https://www.acabcmis.gov.in/ApplicantReg.aspx  पर विजिट कर लाभ उठा सकता है. बाद में आपको ट्रेनिंग के लिए कॉलेज चुनना पड़ेगा. इन सभी प्रशिक्षण केंद्रों को सरकार के कृषि मंत्रालय के संगठन राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंध संस्थान (मैनेज) हैदराबाद के साथ जोड़ा गया है. यह संस्थान भारतीय कृषि मंत्रालय के अंतर्गत ही आता है.

एग्री क्लिनिक और एग्री बिजनेस सेंटर योजना का मुख्य उद्देश्य? (The main objective of the Agri Clinic and Agri Business Center scheme?)

बता दें, सरकार यह लोन इसलिए दे रही है ताकि एग्रीकल्चर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट या फिर खेती से जुड़े डिप्लोमा कोर्स करने वाले वाले व्यक्ति को खेती से संबंधित बिजनेस करने में मदद मिल सके. इस तरह युवाओं को रोजगार भी मिलेगा बल्कि इन्हीं के माध्यम से उस क्षेत्र के किसान भी आगे बढ़ सकेंगे.

एग्री क्लिनिक और एग्री बिजनेस सेंटर योजना के तहत कितनी मिलेगी राशि? (How much amount will be received under the Agri Clinic and Agri Business Center scheme?)

बता दें, प्रशिक्षण (Training) के बाद आवेदकों को खेती बाड़ी से संबंधित बिजनेस शुरू करने के लिए प्रशिक्षण संस्थान नाबार्ड से लोन लेने के लिए पूरी मदद करते हैं. बिजनेस शुरू करने के लिए आवेदकों (उद्यमियों) को व्यक्तिगत रूप से 20 लाख रुपए और पांच व्यक्तियों के समूह को 1 करोड़ रुपए तक का लोन दिया जाता है. बता दें, इस लोन पर सामान्य वर्ग के आवेदकों को 36 प्रतिशत और अनुसूचित जाति, जनजाति तथा महिला वर्ग के आवेदकों को 44 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है.

अधिक जानकारी के लिए आप टोल फ्री नम्बर - 1800-425-1556 , 9951851556 पर संपर्क कर सकते हैं.

English Summary: Agriculture Business: Get 36 percent subsidy on a loan of 20 lakh rupees Published on: 08 October 2020, 11:26 IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News