1. Home
  2. खेती-बाड़ी

Black Rice: काले चावल की ये किस्में देती हैं 10 क्विंटल प्रति एकड़ की पैदावार, 800 रुपये/किलो है बाज़ार में कीमत

भारत में काले चावल की उन्नत किस्मों की पैदावार कर किसान मोटा मुनाफा उठा रहे हैं. इन उन्नत किस्मों में ब्लैक जैपोनिका चावल, काला चिपचिपा चावल, इटालियन काला चावल और थाई ब्लैक जैस्मिन चावल प्रमुख हैं. जिनके बारे में हम आपको इस लेख में विस्तार से बताने जा रहे हैं.

प्रबोध अवस्थी
Varieties of black rice
Varieties of black rice

Black Rice: हमारे देश में चावल की कई किस्मों का उत्पादन किया जाता है. जिसमें बासमती 217, बासमती 370, टाइप 3 (देहरादूनी बासमती), पंजाब बासमती 1 (बउनी बासमती), आदि प्रमुख हैं. वहीं जब हम काले चावल की बात करते हैं, तो इसकी भी कई उन्नत किस्मों की खेती किसान कर रहे हैं. भारत में इस चावल को निषिद्ध चावल भी कहा जाता है. यह चावल रंग में थोडा बैंगनी और काला होता है. विशेषकर चावल की  यह किस्म मणिपुर और भारत के कुछ उत्तर-पूर्वी राज्यों में होती है. आज हम आपको इसकी कुछ ख़ास किस्मों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिनके नाम ब्लैक जैपोनिका चावल, काला चिपचिपा चावल, इटालियन काला चावल और थाई ब्लैक जैस्मिन चावल हैं.

बाज़ार में इन चावलों की प्राइज अन्य चावलों की अपेक्षा लगभग 50 से 60 प्रतिशत तक ज्यादा है. वहीं, यह चावल स्वास्थ्य के लिए भी एक बेहतरीन आहार के लिए रूप में जाने जाते हैं. तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं-

ब्लैक जैपोनिका चावल

चावल की यह किस्म अनाज वाले चावल और बिहार में उगाए जाने वाले महोगनी चावल के संयोजन से तैयार की गई है. यह चावल हल्का मीठा और कुछ मिट्टी जैसे स्वाद में होता है. यह चावल एक एकड़ में 8-10 क्विंटल तक होती है. वहीं बाज़ार में इसकी कीमत 400 से 500 रुपये प्रति किलोग्राम तक होती है.

काला चिपचिपा चावल

यह काला चावल स्वाद में मीठा होता है. अपनी चिपचिपी बनावट के कारण इसे काला चिपचिपा चावल भी कहा जाता है. इसका प्रयोग मीठे व्यंजनों को बनाने के लिए भारत के कई प्रदेशों में किया जाता है. प्रति एकड़ इसकी पैदावार 9-10 क्विंटल तक होती है. बाज़ार में इसकी कीमत 400 से 800 रुपये तक होती है.

इटालियन काला चावल

काले चावल की यह किस्म चीनी काले चावल और इतालवी चावल को मिला कर तैयार की गई है. इसका स्वाद मक्खन जैसा होता है. वहीं प्रति एकड़ इसकी पैदावार 8-10 क्विंटल तक होती है. बाज़ार में इसकी कीमत 200 रुपये से 500 रुपये प्रति किलोग्राम तक होती है.

थाई ब्लैक जैस्मीन चावल

इस चावल की किस्म को चीनी चावल और चमेली काले चावल से विकसित किया गया है. इस चावल की सबसे ख़ास बात यह है कि यह पकने के बाद फूलों जैसी खुशबू देता है.

यह भी देखें: मोबाइल ऐप से मिलेगी सरसों की खेती और उन्नत किस्मों से जुड़ी पूरी जानकारी, जानें कैसे करें डाउनलोड

प्रति एकड़ इसकी पैदावार 7-10 क्विंटल प्रति एकड़ होती है. यह किस्म बाज़ार में 300-500 रुपये प्रति किलो के भाव से बेंची जाती है.

English Summary: Varieties of black rice, its demand, its yield per acre, price of black rice in the market and cultivation of black rice Published on: 01 November 2023, 02:54 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्रबोध अवस्थी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News