बारिश का सीजन शुरू होने में अब चंद दिन बाकी रह गए हैं. देश के सभी राज्यों में मॉनसून जून के पहले हफ्ते तक पहुंच सकता है. ऐसे में किसान कम लागत और कम समय में कुछ फसलों को लगाकर मोटी कमाई कर सकते हैं. आज हम आपको ऐसी तीन फसलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें बरसात के समय में लगाकर लाखों का मुनाफा कमाया जा सकता है. वहीं, इनकी खेती में लागत भी केवल हजारों में होगी. इन तीनों फसलों की कुछ खास विशेषताएं भी हैं, जो इन्हें बाकी अन्य फसलों से अलग बनाती हैं. जैसे कि इन तीनों फसलों की खेती नए किसान भी बड़े आसानी से कर सकते हैं. इसके अलावा, इन तीनों फसलों में कीट व रोग का असर भी कम देखने को मिलता है. तो, आइए उन पर एक नजर डालें.
पालक की खेती
बरसात के मौसम में पालक की खेती बहुत मशहूर है. पिछले कई सालों से किसान इस सीजन में पालक को उगाकर मोटी कमाई कर रहे हैं. अगस्त, सितंबर और अक्टूबर के दौरान पालक का भाव बाजार में आसमान पर होता है. ऐसे में किसान जून से लेकर जुलाई तक पालक के बीजों की बुवाई कर सकते हैं. पालक को तैयार होने में 45-50 दिन का समय लगता है. जिसके बाद पांच से छह बार इसकी कटाई कर सकते हैं. एक एकड़ पालक की खेती में लगभग 15000 रुपये का खर्च आता है. वहीं, इससे तीन महीने 1.50 लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- पालक की इन किस्मों की बुवाई कर किसान भाई पा सकेंगे बंपर पैदावार
धनिया की खेती
बरसात के मौसम में धनिया का भाव भी बाजार में अच्छा मिलता है. वहीं धनिया की फसल से बरसात कम से कम तीन बार कटाई ले सकते हैं. इसकी खेती भी जून से जुलाई के बीच होती है. एक एकड़ धनिया की खेती में कम से कम 20000 रुपये का खर्च आता है. वहीं, किसान इससे दो महीने में एक से डेढ़ लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.
यह भी देखें- धनिया के सबसे घातक रोग लौंगिया का रोकथाम कैसे करें?
मेथी की खेती
पालक और धनिया की तरह ही आप बरसात के मौसम में मेथी की खेती भी कर सकते हैं. एक एकड़ मेथी की खेती में लगभग 10 हजार रुपये का खर्च आता है. वहीं, इससे 30 से 40 हजार रुपये तक कमाई हो सकती है. बुवाई के बाद मेथी को तैयार होने में भी 45-50 दिन का समय लगता है. इसी तरह, किसान इन तीनों फसलों की खेती करके कम लागत व कम समय में जबरदस्त कमाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- मेथी की बुवाई और रोगों से बचाव कैसे करें?
Share your comments