1. Home
  2. खेती-बाड़ी

अप्रैल के अंतिम पखवारे में करें इन फसलों की खेती, कम समय में मिलेगी अच्छी पैदावार

अगर आप खेती करने की सोच रहे हैं और इसमें ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि आप इस महीने यानि अप्रैल में किन चीजों की खेती कर ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं.

अनामिका प्रीतम
अप्रैल में इन फसलों की खेती कर देगी मालामाल
अप्रैल में इन फसलों की खेती कर देगी मालामाल

अगर आप भी खेती कर मालामाल बनना चाहते हैं, तो ये लेख आपके लिए ही है, क्योंकि हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में आप किन फसलों की खेती कर ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं. जैसा की अभी अप्रैल का महीना चल रहा है और हम सभी इसके अंतिम पखवाड़े की ओर बढ़ रहे हैं. ऐसे में आप अप्रैल के अंतिम पखवाड़े में किन फसलों की बुवाई कर आने वाले दिनों में मालामाल बन सकते है आइये जानते हैं.

50 से 60 दिन खाली होता है खेत (The field is empty for 50 to 60 days)

जैसा की सब जानते है कि अप्रैल महीने में रबी की फसलें कट जाती है और किसान जायद फसलों की तैयारी में लग जाते हैं, लेकिन इस बीच उनकी खेत 50 से 60 दिनों तक खाली रहता है. ऐसे में इन खाली खेतों में किसान चाहें तो बहुत सी चीजों की खेती कर मुनाफा कमा सकते हैं. जैसे-

1.इस दौरान किसान मूंग की खेती कर सकते है, ये 60 से 67 दिन में तैयार हो जाता है.

2.अप्रैल के अंतिम सप्ताह में आप मूंगफली की बुवाई भी कर सकते हैं, ये भी जल्दी ही आपको मुनाफा देने का काम करता है.

3.पूरे अप्रैल आप मक्का की साठी किस्म को लगा सकते हैं.

4.बेबी कार्न जो आजकल युवाओं की पसंद है इसकी खेती भी आप अप्रैल में कर सकते हैं. ये मात्र 2 महीने में तैयार होकर आपको मुनाफा देगा.

5.इस दौरान आप अरहर के साथ मूंग या उड़द की मिश्रित फसल भी लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:April Month Growing Crops:अप्रैल में किसान अगर इन फसलों की करें बुवाई, तो ज़रूर बढ़ेगी पैदावार

6.सबसे जरूरी अगर किसान चाहते हैं, तो इस वक्त अपनी भूमि को और मजबूत बनाने के लिए ढैंचा, लोबिया या मूंग इत्यादि फसलों की खेती कर सकते हैं. ये हरी खाद बनाने में काम आती है. जैसा की हरी खाद आजकल किसानों द्वारा अपनी फसलों की सुरक्षा के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण है. ऐसे में अगर किसान भाई अपने ही खेत में हरी खाद बनायेंगे, तो उन्हें ये बाहर से खरीदना नहीं पड़ेगा, जिससे उनकी पैसे की बचत होगी.

खेती के लिए सही समय का चुनाव सबसे जरूरी(Choosing the right time for farming is most important)

अगर किसान भाई या कोई भी चाहता है कि उनकी फसलों से उत्पादन ज्यादा हो तो इसके लिए उन्हें सही समय का चुनाव करना सबसे जरूरी है. ऐसे में आने वाले दिनों में आप ऐसी कई फसले हैं, जिनका चुनाव कर उसकी खेती कर सकते हैं, जिसका मुनाफा आपको आज से एक दो महीने के बाद मिलना शुरू हो जायेगा.

English Summary: Start the cultivation of these crops in the last fortnight of April, you will get rich Published on: 12 April 2022, 11:20 AM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News