उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के ढैली गांव के एक किसान ने अपने खेत में जैविक खेती करके 30 सेंटीमीटर लंबी भिंडी उगाकर सबको चौंका दिया है. यह प्रोग्रेसिव किसान भिंडी के अलावा हल्दी, अदरक समेत अन्य सब्जियों की खेती जैविक तरीके से करता है.
50 हजार की अतिरिक्त आय
ढैली गांव निवासी पूर्णानंद शर्मा पेशी से स्याल्दे स्थित आईटीआई में मिनिस्टीरियल कर्मी है. वे छुट्टियों के दिनों में अपने गांव आकर कई तरह की सब्जियों की खेती कर रहे हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि वे रासायनिक खेती की बजाय जैविक खेती कर रहे हैं.
5 फीट लंबे भिंडी के पौधे
शर्मा अपने खेत में भिंडी के अलावा हल्दी, अदरक, टमाटर, माल्टा, नींबू, तेजपान, आम और अमरूद की खेती करते हैं. उनके खेत में इस सीजन करीब 5 फीट लंबे भिंडी के पौधे है जिनमें करीब 30 सेंटीमीटर की लंबी भिंडी लगी है. उनके जैविक खेती के तौर तरीकों से गांव के अन्य किसान भी प्रेरित हो रहे हैं.
आवारा जानवरों से परेशान
हालांकि शर्मा अपने सब्जियों को नुकसान पहुंचाने वाले आवारा जानवरों से परेशान है. उनकी सब्जियों को जंगली सुअर समेत दूसरे जानवर ज्यादा नुकसान पहुंचा रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार को जंगली जानवरों से किसानों की फसलों को बचाने की कवायद करना चाहिए. उन्होंने बताया कि उन्होंने जिले के अधिकारियों को सब्जियों के नुकसान के बारे में शिकायत की है लेकिन उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. इसके लिए उन्होंने खेतों के आसपास तारबाड़ लगाने का अनुरोध किया है.
Share your comments