
किसान अक्सर फसल बचाने के लिए महंगे कीटनाशकों और रासायनिक खादों पर हज़ारों रुपये खर्च करते हैं, फिर भी कीटों से पूरी सुरक्षा नहीं मिलती है. रसायनों का असर खत्म होते ही कीट फिर लौट आते हैं और ज़मीन की उपजाऊ शक्ति भी घटने लगती है. ऐसे में ज़रूरत है एक ऐसे प्राकृतिक सहायक की, जो बिना खर्च के फसल की रक्षा करें.
जी हां, हम बात कर रहे हैं एक छोटे से लेकिन चमत्कारी कीट लेडीबग की, जिसे कई लोग गुबरैला या दूसरे नामों से जानते हैं. ये प्यारा सा कीट किसानों के लिए एक सच्चा रक्षक है. आइए कीट से जुड़ी अन्य जरूरी जानकारी यहां जानते हैं...
क्यों खास है लेडीबग?
लेडीबग मांसाहारी होती है और वो कीटों को खा जाती है जो फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं. खासकर माहू (तेला) जैसे कीट इसके मुख्य शिकार होते हैं. एक लेडीबग अपने जीवन में 5000 से ज्यादा माहू को खा सकती है.
जहां एक ओर रासायनिक स्प्रे हर कीट को मारता है, वहीं लेडीबग सिर्फ हानिकारक कीटों को ही खत्म करती है. इससे फसल सुरक्षित भी रहती है और ज़हरीले रसायनों से मुक्त भी रहती है. इसके अलावा लेडीबग खेत में लंबे समय तक टिकती है, जिससे लगातार सुरक्षा मिलती है.
कैसे बुलाएं लेडीबग को अपने खेत में?
लेडीबग को खेत में आकर्षित करना आसान है. इसके लिए:
- खेत में गेंदा, सरसों, धनिया, सौंफ, गाजर घास जैसे फूलदार पौधे लगाएं.
- इन पौधों से निकलने वाला पराग और नेक्टर लेडीबग को आकर्षित करता है.
- रासायनिक स्प्रे, खासकर तेज़ कीटनाशक, पूरी तरह बंद करें.
- ज़रूरत हो तो नीम तेल या जैविक दवाओं का इस्तेमाल करें.
- खेत में नमी बनाए रखें और अलग-अलग फसलें लगाएं.
अब वक्त है कि किसान केमिकल वाली खेती से हटकर प्राकृतिक सहायक लेडीबग का साथ लें. ये नन्हा कीट मुफ्त में आपकी फसल की रक्षा करता है, ज़मीन को भी स्वस्थ रखता है और आपको अधिक मुनाफा दिला सकता है.
नोट: यह रिपोर्ट सामान्य जानकारी पर आधारित है, कृपया स्थानीय कृषि विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें.
Share your comments