आज के समय में हर एक किसान यह चाहता है कि वह कम लागत में एक अच्छी खेती कर सके और उसे बाजार में बेचकर अधिक मुनाफा कमा सके. अगर आपके पास अधिक जमीन है और आप एक किसान हैं, तो आपके लिए वृक्षारोपण खेती बेहतर साबित हो सकती है. इस खेती को देश के कई जगहों पर व्यापार के लिए किया जाता है, क्योंकि बाजार में इसके उत्पादों की अधिक मांग होती है. इसके उत्पादों से कई चीजों का निर्माण किया जाता है.
तो चलिए आज हम वृक्षारोपण की खेती के बारे में जानते है.
क्या है वृक्षारोपण खेती (What is plantation farming)
वृक्षारोपण एक व्यवसाय खेती है, जिससे किसान अपनी आय में वृद्धि करने के लिए करते है. इस प्रकार की खेती करने के लिए किसानों को अधिक जमीन की जरूरत होती है. जहां पर यह अच्छे से उग सकें, क्योंकि वृक्षारोपण की खेती में पडे़ व छोटे सभी तरह के पेड़ लगाएं जाते हैं. अगर आप वृक्षारोपण खेती सही तरीके से करते है, तो यह आपको कम समय में ही एक बढ़िया मुनाफा दे सकती है.
कैसे करें वृक्षारोपण की खेती (How to do Plantation Farming)
- वृक्षारोपण की खेती को वैसे तो सही तरह की मिट्टी में उगाया जा सकता है, लेकिन गहरी, उपजाऊ और सामान्य जल निकास वाली मिट्टी इस खेती के लिए उत्तम मानी जाती है.
- इस खेत करने के लिए आपके पास अधिक भूमि होने चाहिए. जहां पर आप अधिक से अधिक छोटे व बड़े पेड़ों को लगा सके.
- इस खेती को ज्यादातर उष्णकटिबंधीय जलवायु वाले क्षेत्रों में किया जाता है.क्योंकि उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में अधिक वर्षा होती है.
- एक बार भूमि का चयन हो जाए, तो आप उसमें मेड़ और बाड़ी लगाएं. यह वृक्षारोपण के लिए बहुत ही जरूरी होता है और फिर खेत में वृक्षारोपण के लिए बीज या छोटे पौधों का इस्तेमाल करें
यह भी पढ़ेः बड़ी खुशखबरी! अब वृक्षारोपण करने पर मिलेंगे 10,000 रुपये, जानें पूरा प्रोसेस
- खेत में बीजों के बीच की दूर लगभग 2से 3 मीटर तक होनी चाहिए और वहीं पौधों से पौधों की दूरी 2 मीटर तक होनी चाहिए.
- इस तरीके से आप अपने खेत के एक हेक्टेयर क्षेत्र में 1666से अधिक पौधों को लगा सकते है.
- एक बार वृक्षारोपण करने के बाद आपको समय-समय पर पानी देना होगा. ताकि वृक्षों का विकास अच्छे से हो सके.
- वृक्षों के अच्छे विकास के लिए हवा और प्रकाश यानी सूर्य की रोशनी प्राप्त मात्रा में मिलनी चाहिए. इसलिए ध्यान रखें भूमि का चयन खुले आकाश वाले स्थान पर ही करें.
- अच्छी उपजाऊ और उत्पादक के लिए वृक्षारोपण के समय गोबर खाद प्रयोग करें.
Share your comments